Ujjain Road Accident: उज्जैन में दर्दनाक हादसा, हार्वेस्टर मशीन फंसने से धड़ से अलग हुई गर्दन

उज्जैन में हार्वेस्टर मशीन से टक्कर के बाद किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हार्वेस्टर में फंसने से किसान का सिर धड़ से अलग हो गया।
ujjain road accident  उज्जैन में दर्दनाक हादसा  हार्वेस्टर मशीन फंसने से धड़ से अलग हुई गर्दन

Ujjain Road Accident उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है। उज्जैन जिले के बड़नगर क्षेत्र में बाइक सवार 45 वर्षीय किसान सड़क पर जा रही एक हार्वेस्टर मशीन से टकरा गया। हादसे में किसान की गर्दन मशीन (Motorcycle Collided With Harvester Machine) में फंस गई, मशीन में फंसने से उसकी गर्दन धड़ से अलग (Ujjain Farmer Dies) हो गई। इस भीषण हादसे में बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

उज्जैन में भीषण सड़क हादसे में किसान की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसा बड़नगर के लोहाना ओर लोहाना कुटी के बीच हुआ है। जानकारी के अनुसार, मृतक किसान कल्याण सिंह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर आगे चल रहे हार्वेस्टर मशीन से उसकी बाइक (Ujjain Road Accident) टकरा गई, जिससे उछलकर किसान कल्याण सिंह थ्रेशर मशीन में जा फंसा। किसान की गर्दन धड़ से अलग होकर मशीन में फंसी रह गई । उसका शरीर सड़क पर जा गिरा। पलक झपकते ही दर्दनाक हादसा ह गया।

Ujjain Road Accident

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस भीषण हादसे में बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उज्जैन जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। बड़नगर पुलिस के अनुसार, हार्वेस्टर मशीन से टकराते ही कल्याण सिंह की गर्दन कटकर मशीन में फंस गई थी, जिसे देखकर लोग सहम गए। अस्पताल में भी मृतक का शरीर दो अलग-अलग हिस्से में रखना पड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मृतक की गर्दन उठाते हुए एक कर्मचारी दिख रहा है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kisan Death Bhind: 22 वर्षीय युवा किसान की करंट लगने से मौत, दो घायल, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

ये भी पढ़ें: Panna Local News: शराब के नशे में धुत युवकों ने युवक की काटी नाक!, प्राथमिक उपचार के बाद घायल मेडिकल कॉलेज रेफर

Tags :

.