मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Uma Bharti Statement: हर रामभक्त BJP को वोट देगा ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए- उमा भारती

Uma Bharti Statement: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से हिचकिचाती नहीं हैं। शनिवार को वह कार द्वारा ग्वालियर से भोपाल की...
03:55 PM Jun 29, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Uma Bharti Statement: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से हिचकिचाती नहीं हैं। शनिवार को वह कार द्वारा ग्वालियर से भोपाल की ओर जा रहा थीं। इस बीच वह कुछ देर के लिए शिवपुरी (Shivpuri) में भी रुकीं। यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।

हिंदू सामाजिक व्यवस्था के अनुसार वोट देता है- उमा भारती 

उमा भारती से जब पूछा गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को उम्मीद के वितरित इतनी कम सीटें क्यों मिली? उन्होंने कहा, "सबसे पहले आपको हिंदू समाज का मन समझना होगा। हिन्दू समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता है। इस्लाम में धर्म और समाज की व्यवस्था को एक ही माना जाता है। इसलिए हिंदू सामाजिक व्यवस्था के अनुसार वोट देता है।"

हमें वोटर के निर्णय का सम्मान करना चाहिए- उमा भारती 

उन्होंने कहा, "बेशक हिंदुओं ने बीजेपी को कम वोट दिए हैं, लेकिन इससे ये आशय नहीं लगाना चाहिए कि उनकी रामभक्ति कम हो गई है। लोग राम के भक्त हैं, लेकिन वोट बीजेपी को नहीं देना चाहते। हमें उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए। हर राम भक्त बीजेपी को ही वोट देगा, हमें ऐसा अहंकार नहीं पालना चाहिए और जो हमको वोट नहीं देता है वह रामभक्त नहीं है ये शंका भी हमें नहीं करनी चाहिए।"

सीटें कम होने के लिए मोदी-योगी को दोष देना ठीक नहीं- उमा भारती 

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटें कम होने पर उमा भारती ने कहा, "चुनावी परिणामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को दोष देना ठीक नहीं है। बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के बाद भी भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव हार गई थी। इसके बावजूद हमारी पार्टी ने अयोध्या को अपने एजेंडे से बाहर नहीं किया था। हमनें कभी अयोध्या को वोट से नहीं जोड़ा इसी तरह अब हम मथुरा-काशी को भी वोट से जोड़कर नहीं जोड़ रहे हैं। मथुरा-काशी हमारे हृदय से जुड़े हैं।"

यह भी पढ़ें: 

Jabalpur Hindu Protest: कटंगी में गोवंश के सिर-अवशेष मिलने से हड़कंप, विरोध में जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम

Singer Suicide Case: भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया VIDEO

CM Rising School: बदइंतजामी से नहीं मिल रहा सीएम राइजिंग स्कूलों को बल, सरकारी दावे खोखले

Tags :
Babri MasjidBJPMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsNarendra ModiRam MandirUma BhartiUma Bharti Statementyogi Adityanathउमा भारतीनरेंद्र मोदीबाबरी मस्जिदबीजेपीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजयोगी आदित्यनाथराम मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article