मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umang Singhar On Government: बहनों को पैसे देने के लिए मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर बेचना पड़ेगा - उमंग सिंघार

Umang Singhar On Government: भोपाल। कांग्रेस कुछ वक्त से काफी एक्टिव और सरकार के खिलाफ बोलने से नहीं चूक रही है। लाड़ली बहना योजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर...
03:28 PM Sep 10, 2024 IST | Akash Tiwari

Umang Singhar On Government: भोपाल। कांग्रेस कुछ वक्त से काफी एक्टिव और सरकार के खिलाफ बोलने से नहीं चूक रही है। लाड़ली बहना योजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने अंबानी, अडानी, हिडनबर्ग की रिपोर्ट, राहुल गांधी की विदेश यात्रा व अन्य चीजों को लेकर भी अपनी राय रखी।

मुख्यमंत्री को बेचना पड़ेगा अपना हेलीकॉप्टर

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री यादव कह रहे हैं की बहनों को जल्दी 1200 रुपए की जगह 3000 और 5000 रुपए दिए जाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए सिंघार ने कहा की पहले 3000 दें उसके बाद 5000 की सोचे। कहीं ऐसा ना हो जाए कि इतनी राशि देने के लिए मुख्यमंत्री को अपना हेलीकॉप्टर बेचना पड़े। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम मोहन यादव को आढ़े हाथों लेते हुए यह बयान दिया है। अब उनके इस बयान से राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। बीजेपी भी उनके इस बयान के कई मायने निकाल रही है।

कल बीना में मुख्यमंत्री ने किया था ऐलान

दरअसल, कल बीना दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा था कि जल्दी उसकी राशि में बढ़ोतरी की जाएगी। बता दें कि इस वक्त लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश में महिलाओं को 1,250 रुपए दिए जा रहे हैं। जबकि, भाजपा ने वादा 3000 रुपए तक का किया था। अब देखना होगा कि सरकार प्रदेश की महिलाओं को कब तक इस योजना का अधिक लाभ दिला पाएगी। फिलहाल, उमंग सिंघार के इस बयान से राजनीति में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें:

FIR Demand On Digvijay Singh: वीडी शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई शिकायत

Yellow Alert in MP: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, वज्रपात की भी चेतावनी

Tags :
BJP MPCM Mohan yadavJitu patwariladli behna schemeLadli Behna YojanaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsPolitics newsUmang Singhar On GovernmentUmang singhar Target CM Mohan Yadavएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article