मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umang Singhar Statement: महाकुंभ पर उमंग सिंघार का विवादास्पद बयान, प्रशासन पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप

कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष मनोज सिंघार ने कहा कि मन में आस्था होनी चाहिए, यहां भी गंगा है, गंगा जल है। रही बात वहां पर ही डुबकी लगाना कोई जरूरी है क्या?
04:23 PM Feb 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Umang Singhar Statement: पन्ना। कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पन्ना पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। अपने पन्ना प्रवास के दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित आमजन से मुलाकात कर जनहित एवं ज्वलंत मुद्दों को जाना और उन्हें विधानसभा में उठाने की बात कही। सिंघार ने पन्ना प्रवास के दौरान भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए।

महाकुंभ को लेकर दिया विवादास्पद बयान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरा जिला भ्रष्टाचार में लिप्त है, गरीबों से पैसे मांगे जा रहे हैं। रेत का खुलेआम उत्खनन चल रहा है जिस पर बीडी शर्मा मौन हैं। महाकुंभ को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि महाकुंभ में जाने वाले लोगों को बीच रास्ते से ही वापस भेजा जा रहा है, रास्ते बंद किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मन में आस्था होनी चाहिए, यहां भी गंगा है, गंगा जल है। रही बात वहां पर ही डुबकी लगाना कोई जरूरी है क्या? पूरे देश के लोग तो वहां जा नही सकते हैं। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या उमंग सिंघार (Umang Singhar Statement) कुंभ जाएंगे तो उन्होंने कहा कि बाद में जाएंगे। ये तो मेरा व्यक्तिगत मामला है, जब मन करेगा तब जाएंगे।

सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि केन वेतवा लिंक परियोजना में विस्थापन में लापरवाही बरती जा रही है। जिले में जंगलराज है, आदिवासियों के पास जमीनें नही हैं, उन्हें वन विभाग द्वारा भगाया जाता है। उनके पास शौच तक जाने के लिए जगह नही है, उन्हें जमीनों के पट्टे नही दिए जा रहे हैं। पट्टा देने की एवज में अधिकारी-कर्मचारी 25 से 50 हजार रुपये की घूस मांग रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेके सीमेंट हादसे को लेकर निशाना साधा और कहा कि ये बड़ी लापरवाही है जिस पर कोई कार्रवाई नही की गई, इस घटना में बड़े-बड़े नेता शामिल हैं। सिंघार (Umang Singhar Statement) ने कहा कि पन्ना जिले के अधिकारी निरंकुश हो गए हैं।

(पन्ना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Vikrant Bhuria Congress: विक्रांत भूरिया को कांग्रेस ने बनाया ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष

PM Modi Kumbh Snan: महाकुंभ में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी, पहनावा बना चर्चा का विषय, विपक्ष ने की आलोचना

Umang Singhar MP: कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सरकारी अधिकारियों पर दिया विवादास्पद बयान

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP PoliticsPanna Newsumang SingharUmang Singhar controversyUmang Singhar newsUmang Singhar Press ConferenceUmang Singhar statementएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article