Umang Singhar Statement: नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “वह मोहन यादव नहीं मौन यादव हैं जो अपराध पर मौन रहते हैं”
Umang Singhar Statement: भोपाल। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक नया नाम दे दिया है। सिंघार ने उन्हें मोहन यादव नहीं बल्कि मौन यादव बताया है जो प्रदेश में हो रहे अपराध पर मौन रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मौन रहने के कारण ही प्रदेश में लगातार अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। उमंग सिंघार की इस टिप्पणी पर अभी तक भाजपा ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
नेता प्रतिपक्ष बोले हैं - वह मोहन नहीं मौन यादव
अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक नया नाम दे दिया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध की बात करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम मोहन यादव नहीं बल्कि मौन यादव है क्योंकि वह प्रदेश में हो रहे अपराधों पर मौन रहते हैं। इस संबंध में सिंघार का एक वीडियो (Umang Singhar Statement) भी वायरल हो रहा है।
#MadhyaPradesh :- वो मोहन यादव नहीं मौन यादव हैं, जो अपराध पर मौन रहते हैं - उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष @UmangSinghar @jitupatwari @INCMP @BJP4MP @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh #MPNews #MPFirst #MadhyaPradeshNews #UmangSinghar #drmohanyadav #CMMadhyaPradesh #LatestNews… pic.twitter.com/fw4t2U3ZZs
— MP First (@MPfirstofficial) October 14, 2024
महाकाल की नगरी में कौन दे रहा अपराधियों को शरण
हाल ही हुए चर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर भी मोहन यादव सरकार पर उमंग सिंघार बरसे हैं। सिंघार ने कहा कि देश के कई चर्चित हत्याकांडों में शामिल अपराधी उज्जैन की ओर आ जाते हैं... जैसे पहले उत्तर प्रदेश में पुलिस वालों की हत्या कर विकास दुबे भी महाकाल की नगरी पहुंचा था। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी में अपराधियों को कौन शरण दे रहा है, इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए।
अपराधों को लेकर कांग्रेस कर रही है भाजपा सरकार पर हमले
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के चलते कांग्रेस को राज्य सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार पार्टी मोहन यादव सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और अन्य तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रही है। सोमवार सुबह ही कांग्रेस नेता पीसी जोशी भी भोपाल सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन देने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए थे। उन्होंने ज्ञापन देते हुए सांसद से अपराधों पर रोक लगाने की भी अपील की।
यह भी पढ़ें: