मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umaria Collector News: आदिवासियों ने लगाया कलेक्टर पर निजी कंपनी से मिलीभगत का आरोप, हाईकोर्ट जाने की बात कही

जब मीडियाकर्मियों ने उमरिया कलेक्टर से बात करनी चाही तो उमरिया कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में मैं कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोलूंगा।
12:59 PM Feb 05, 2025 IST | Amit Jha

Umaria Collector News: उमरिया। उमरिया कलेक्टर कार्यालय में आए आदिवासी अपनी समस्याओं को लेकर उमरिया कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे थे परंतु कलेक्टर की उनके प्रति बेरुखी ने इन सभी आदिवासियों को दुखी कर दिया। अब वे आदिवासी मीडिया को बताने से नहीं थक रहे हैं कि उमरिया कलेक्टर ने उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया। अब इन आदिवासियों का कहना है कि हमारे आवेदन को तो नहीं सुना गया मगर अब हम हाईकोर्ट की शरण में इंसाफ के लिए जाएंगे और जेएसडब्ल्यू कंपनी के खिलाफ पिटीशन दायर करने को अब मजबूर हैं।

आदिवासियों ने कलेक्टर पर लगाया निजी कंपनी से मिलीभगत का आरोप

आदिवासियों ने मीडिया के सामने उमरिया कलेक्टर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के कलेक्टर कोल माइंस की जेएसडब्ल्यू कंपनी से मिले हुए हैं। इसके बाद जब मीडियाकर्मियों ने उमरिया कलेक्टर से बात करनी चाही तो उमरिया कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में मैं कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोलूंगा। उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले के आदिवासी ब्लॉक पाली के ग्राम, रौगढ, खोलखमरा, मालाचुआ, मरवाटोला, शाहपुर, हथपुरा,गाँव के निवासी उमरिया कलेक्टर (Umaria Collector News) कार्यालय एक बड़ी शिकायत को लेकर पहुंचे थे कि उनके गांव में जेएसडब्ल्यू कंपनी के द्वारा कोल माइंस की ओपन कास्ट कॉल खदान खोलने का निर्णय केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया था लेकिन कंपनी की जिद के कारण इस कोल माइंस को अंडरग्राउंड खोलने का निर्णय लिया गया है।

कंपनी के खिलाफ थाने में की थी शिकायत

हम आपको बता दें कि जेएसडब्ल्यू कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ इन ग्रामीणों ने बिरसिंहपुर पाली थाना में शिकायत भी की थी लेकिन इस शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब ग्रामीण जिले के अधिकारियों की ओर आस लगाए बैठे हैं कि हमारी शिकायत पर कोई न कोई कार्रवाई तो अवश्य होगी।

आदिवासियों ने कही हाईकोर्ट जाने की बात

कंपनी की इसी बात के विरोध में गांव की जनता उमरिया कलेक्टर (Umaria Collector News) के पास शिकायत लेकर पहुंची थी जहां पर कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी और ग्रामीण नाराज होकर कार्यालय के बाहर आ गए और मीडिया को बताया कि कलेक्टर द्वारा हमारे प्रति अच्छा व्यवहार न होने के कारण हम अब इस शिकायत को लेकर जल्द से जल्द हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे जहां पर हमें न्याय मिल पाएगा। अब इन ग्रामीणों को न्याय कैसे और कब तक मिल पाता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन ग्रामीण अभी भी कलेक्टर उमरिया के व्यवहार और बेरूखी से चिंतित हैं।

(उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Dharm Parivartan: उमरिया में संगठनों की बैठक के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का काला खेल

MP EOW Raid: एमपी में एक साथ कई जगह EOW छापे, छतरपुर में विधायक ने समर्थकों के साथ टीम को घेरा

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में एमपी के तीन लोगों की मौत, एक बुजुर्ग महिला लापता

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsumaria city newsumaria collectorumaria collector newsUmaria Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article