मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umaria Crime News: जिला बदर आरोपी ने महिलाओं से छेड़छाड़ कर दी धमकी, पुलिस पर भी उठे सवाल

जिला बदर किया गया बदमाश जिले में ही रहकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें धमकाएं तो पुलिस पर सवाल खड़े होना लाजमी है।
12:43 PM Nov 07, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Umaria Crime News: उमरिया। मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर सरकार चाहे कितनी ही सख्त हो जाए, अपराधियों पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। कुछ जगहों पर तो ऐसी घटनाओं के चलते पुलिस भी सवालों के घेरे में आ रही है। ऐसा ही एक मामला जिला उमरिया में सामने आया है जहां जिला बदर किया गया बदमाश महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। सबसे बड़ी बात, पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर धक्के खा रही है।

जिले से निकाला गया बदमाश महिलाओं की आबरू लूटने पर है उतारू

जिस अपराधी को जिले की चार सीमाओं से बाहर रहने का आदेश दिया गया हो और वह जिले में ही रहकर क्राइम (Umaria Crime News) को अंजाम तक पहुंचा रहा हो तो पुलिस पर सवाल खड़े होना लाजमी है। जिला बदर का आरोपी छोटे-मोटे क्राइम नहीं कर रहा बल्कि महिलाओं की आबरु लूटने पर उतारु है। इसकी शिकायत पर उसी थाने में अपराध भी दर्ज किया गया है, बावजूद इसके वह खुलेआम अपराध कर रहा है और पीड़ित महिलाएं न्याय की दुहाई दे दे कर थक-हार चुकी हैं।

आदिवासी महिला के साथ की छेड़छाड़, शिकायत पर बेटियों को मारने की धमकी दी

पूरा मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी का है। यहां एक आदिवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि जिला बदर का आरोपी उसकी बेटियों के साथ गंदी हरकत करता है जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत वापिस लेने के लिए आरोपी ने दबाव बनाया। जब बात नहीं बनी तो उसने पीड़ित आदिवासी महिला से छेड़छाड़ की। अब पीड़िता सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है कि जिला बदर का आरोपी मेरी बेटियों को जान से मार देगा।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो न्याय का भरोसा मिला

इस पूरे मामले (Umaria Crime News) की शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की है, जिस पर न्याय का भरोसा तो मिल गया है। परन्तु एक सवाल सामने आकर अटक जाता है कि चार माह पहले जिला बदर हो चुके आरोपी को अपने गृह ग्राम में कैसे पनाह मिल रही है और वह लगातार कानून तोड़कर आदिवासियों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ जैसी हरकत करता जा रहा है। इसके पीछे उसे किसकी शह मिली हुई है।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

Guna Rape Case: गुना में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत, हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करना पड़ा

Jabalpur Gangrape Case: हाईवे पर फर्राटे भरती कार में युवती के साथ गैंगरेप, आरोपियों में एक डॉक्टर भी

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsumaria city newsUmaria crime newsumaria local newsUmaria Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article