मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umaria District News: भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, एक को जंगली हाथियों ने पैरों तले रौंदा

मध्य प्रदेश के हरदा टिमरनी मार्ग पर एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत होने की खबर है। उमरिया में भी जंगली हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
10:27 AM Nov 02, 2024 IST | MP First

Umaria District News: हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा टिमरनी मार्ग पर एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत होने की खबर है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक लोडिंग ट्रक, एक अन्य ट्रक, बाइक और कार के बीच जबरदस्त भिंड़त हो गई। यह हादसा उड़ा और खिड़कीवाला के बीच में हुआ बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद स्थिति को संभालने में लग गई।

एक साथ चार वाहनों की हुई थी टक्कर

प्रहलाद मस्कोल, टीआई सिटी कोतवाली ने बताया कि उड़ा और खिड़कीवाला के बीच सड़क पर एक लोडिंग, एक अन्य ट्रक, बाइक और कार की भिडंत हुई थी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान जुनैद पिता इकबाल (18), गौतम पिता शैलेंद्र कौशल (21), प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल (19), यशराज पिता राजेश मंडलेकर (18) के रूप में की गई है। ये सभी लोग हरदा से टिमरनी की ओर जा रहे थे, इसी दौरान खिड़कीवाला गांव के पास ये लोग हादसे (Umaria District News) के शिकार होकर काल-कवलित हो गए।

उमरिया में जंगली हाथियों ने ली एक की जान

मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria District News) में जंगली हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि उमरिया के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा में रहने वाला रतन यादव सुबह शौच के लिए जंगल गया हुआ था। उसी दौरान तीन जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर उसे अपने पैरों तले कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद एक हाथी जंगल से निकल कर करैया गांव में भी पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग एवं चंदिया थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची तथा शव को उठाया।

यह भी पढ़ें:

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

MP Congress Dispute: गठन के साथ ही MP कांग्रेस की नई टीम में अंतर्कलह, लगी इस्तीफे की झड़ी

Tags :
harda local newsharda newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsumaria city newsumaria local newsUmaria Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article