मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umaria Drugs Seized: दशहरा पर नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जप्त

Umaria Drugs Seized: उमरिया। कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 88 नग नशे की सीरफ कोरेक्स के साथ 870 नग नशीली टेबलेट नाईट्रबेट को जप्त किया। साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को...
06:21 PM Oct 12, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Umaria Drugs Seized: उमरिया। कोतवाली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 88 नग नशे की सीरफ कोरेक्स के साथ 870 नग नशीली टेबलेट नाईट्रबेट को जप्त किया। साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। दरअसल, उमरिया कोतवाली पुलिस को नगर निरीक्षण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेरवाखुर्द और मझगवा के बीच कुछ लोग कार से नशीली सीरफ और नशीली टेबलेट का परिवहन कर रहे हैं। इसके बाद कोतवाली पुलिस और भरोली पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को अरेस्ट किया।

मुखबिर ने दी थी सूचना

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खेरवाखुर्द एवं मझगवां के बीच नदी के पास कुछ लोग कार से जा रहे हैं, जिनके पास बैन की गई दवाएं हैं। वे नदी के पास किसी का इंतजार कर रहे हैं, दवाई को बेचने के प्रयास में हैं। सूचना के बाद तस्दीक के लिए पुलिस ने तत्काल एक टीम को मौके पर मुआयना के लिए भेजा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर मुखबिर के बताए अनुसार आरोपियों की घेराबंदी की गई। मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

तलाशी में मिलीं नशीली दवाइयां

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 88 शीशी कोरेक्स, 870 नग नाइट्रबेट की गोलियां मिलीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और एक मोटरसायकल और तीन मोबाइल भी जप्त किए। पुलिस के इस सराहनीय कदम से लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: सूरत में जनभागीदारी से जल संचय महाभियान, पानी बचाने की इस मुहिम में MP के CM मोहन यादव भी करेंगे शिरकत, जानिए इसका उद्देश्य

ये भी पढ़ें: Airport Facility Shivpuri: शिवपुरी में होगा हवाई अड्डे का निर्माण, प्रदेश सरकार ने MOU पर किए हस्ताक्षर

Tags :
Crime Newsdrugs seizedIllegal drug tradeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice ActionUmaria Drugs SeizedUmaria Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article