मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umaria Elephant Death: NGT की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ऐसे हुई थी 10 हाथियों की मौत

Umaria Elephant Death News उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में पिछले दिनों हुई 10 जंगली हाथियों की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। हाथियों की मौत पर एनजीटी ने अपनी रिपोर्ट साझा की है।...
11:56 AM Jan 17, 2025 IST | Amit Jha

Umaria Elephant Death News उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में पिछले दिनों हुई 10 जंगली हाथियों की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। हाथियों की मौत पर एनजीटी ने अपनी रिपोर्ट साझा की है। रिपोर्ट में माना गया है कि हाथियों की मौत फंगस लगी कोदो फसल (Fungus Tainted Kodo crop) खाने से ही हुई है। एनजीटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1931 में तमिलनाडु में 14 हाथियों की मौत हुई थी, जिसका कारण भी मोटा अनाज था।

हाथियों की मौत पर एनजीटी का बड़ा खुलासा

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का जहां तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ से होकर बांधवगढ़ आए जंगली हाथियों ने किसानों की कोदो की फसल को खाया था, जिसके चलते हाथियों की मौत हो गई थी। घटना के बाद तमाम वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने इस गंभीर मामले पर रिसर्च किया और अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के साथ एनजीटी को सौंपी। इन रिपोर्ट के सामने आने के बाद एनजीटी ने यह माना है कि कोदो की फसल में फंगस लगी थी, जिसे हाथियों ने खाया था। फसल खाने के बाद वह फूड प्वाइजनिंग होने एक-एक कर 10 हाथियों ने दम तोड़ दिया।

फंगस लगी कोदो फसल खाने से हाथियों की मौत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पी के वर्मा ने मीडिया के सामने एनजीटी की रिपोर्ट पेश कर इस गंभीर मामले का खुलासा (Umaria Elephant Death News) किया है। उन्होंने कहा कि, फंगस लगी कोदो फसल खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई थी। वहीं, इस तरह के खुलासे से एनजीटी ने सबको चौंका दिया है। इस दौरान उन्होंने साल 1931 की तमिलनाडु की एक रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि उस समय मोटे अनाज खाने से 14 हाथियों की जान चली गई थी।

(उमरिया से ब्रिजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bhopal Snapchatting Accident: स्नैपचैट वीडियो बनाते हुए तेज रफ्तार कार चलाना पड़ा महंगा, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें: Firing Range Explosion: सेना के फायरिंग रेंज में बम फटने से एक की मौत एक घायल, रेंज में जाने पर लगा प्रतिबंध

Tags :
10 हाथियों की मौतBandhavgarh Tiger ReserveBandhavgarh Tiger Reserve UmariaElephant Death in BandhavgarhElephant Death in Bandhavgarh Tiger Reserveelephant death in MPElephant Death in umariaFungus Tainted Kodo cropUmaria Elephant DeathUmaria Elephant Death Newsएनजीटी की रिपोर्टकोदो फसलबांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article