Umaria Liquor News: मदिरा के दीवाने ऐसे कि शटर काटकर बेची जा रही अवैध शराब, हाथ पर हाथ रखे बैठी पुलिस

Umaria Liquor News: उमरिया। मामला उमरिया जिले के मानपुर शराब दुकान का है जहां पर शराब की अवैध बिक्री को रोकने में आबकारी विभाग असफल रहा। ठेकेदार सरकार के नियम भी पानी मांग रहे हैं। अभी चंदिया स्थित शराब दुकान...
umaria liquor news  मदिरा के दीवाने ऐसे कि शटर काटकर बेची जा रही अवैध शराब  हाथ पर हाथ रखे बैठी पुलिस

Umaria Liquor News: उमरिया। मामला उमरिया जिले के मानपुर शराब दुकान का है जहां पर शराब की अवैध बिक्री को रोकने में आबकारी विभाग असफल रहा। ठेकेदार सरकार के नियम भी पानी मांग रहे हैं। अभी चंदिया स्थित शराब दुकान का वीडियो आया कि बंद के बाद शटर काटकर खिड़की से शराब बेची जाती है। इस मामले में आबकारी अधिकारी ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां दशहरा पर्व की रात को बंद शराब दुकान से शटर काटकर शराब बेची जा रही है।

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो मानपुर शराब दुकान का बताया जा रहा है। जहां खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आबकारी अधिकारी भी ऐसे मामलों को लेकर शांत बैठे हुए हैं। कुछ दिन पहले चंदिया शराब दुकान का मामला सामने आया था, जिसे बंद तो नहीं किया गया लेकिन खानापूर्ति करने के लिए अधिकारी ने यह कहकर अपना कोरम पूरा कर लिया कि हम जुर्माना कर देंगे। अब समझ से परे यह बात है कि कानून को तोड़ते जाओ और जुर्माना भरकर खूब शराब बेचो।

क्या आबकारी अधिकारी की है जेब गरम?

शहर में यह बात भी सामने आ रही है कि ठेकेदारों के माध्यम से एक मोटी रकम नजराने के तौर पर साहब की जेब भी में जा रही है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता लेकिन यह परम सत्य है कि बिना हवा चले पत्ते नहीं हिला करते। यह कहावत आबकारी अधिकारी पर सटीक ही बैठ रही है। बताया जाता है कि बंद कमरे में साहब और ठेकेदारों की जुगलबंदी की बातें अब गली-गली में घूम रही हैं।

लोग यह कहते नहीं थकते कि साहब का आशीर्वाद जब तक हमारे ऊपर है तब तक हर नियम कागजों तक सीमित हैं। बहरहाल जो भी हो शराब माफिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण बेखौफ होकर इनके गुर्गे गली कूचों में शराब पहुंचाते हैं। साथ ही अब शटर काटकर भी अवैध शराब बेची जाने लगी है। इस चलन पर जल्द ही रोक नहीं लगी तो वह दिन दूर नहीं जब पुलिस थाने क्राइम से भरे होगें।

यह भी पढ़ें:

Dewas Crime News: पति को मारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ रची साजिश, हत्या के बाद पुलिस को सुनाई ये कहानी

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Tags :

.