Umaria Local News: जंगली हाथियों की मौत से बढ़ी किसानों की आफत, फसल बिक नहीं रही, वन विभाग ने जलाने के लिए कहा
Umaria Local News: उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में जंगली हाथियों की मौत ने अब किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है। यहां पर किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं और बाजार के व्यापारियों की चौखट खटखटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाथियों की मौत फंगस लगी कोदों खाने से हुई है। इसकी रिपोर्ट जैसे ही गांव तक पहुंची तो किसानों की फसल बाजार में बिकना बंद हो गई। अगर किसान कहीं पर अपनी फसल बेच भी रहे हैं तो वह औने-पौने दाम में बिक रही है।
किसानों के पास रखी है सैकड़ों क्विंटल कोदों की फसल
उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत पंचायतों में सैकड़ों क्विंटल कोदों की फसल जस की तस है। किसानों का कहना है कि जंगली हाथियों की मौत के बाद अब हमारी कोदों की फसल कोई नहीं ले रहा है, जबकि पीएम की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल श्री अन्न में कोदों फसल को भी शामिल किया गया था। परन्तु आज स्थिति यह है कि कोदों की फसल बाजार में भी नहीं बिक रही है। किसानों के पास सैकड़ों क्विंटल कोदों की फसल रखी है, जिसे खरीदा ही नहीं जा रहा है और गाहे-बगाहे बिक्री हो भी रही है तो माटी के मोल बिक रहा है।
कोदों बेचने के लिए सरकार से आस लगाए हैं किसान
इन हालातों (Umaria Local News) में किसान बेहद चिंतित हैं और सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब सरकार हमारी फसल को खरीदेगी। हाथियों की मौत के चलते किसानों की समस्या बढ़ रही है। एक तरफ तो फसल नहीं बिक रही और दूसरी ओर वन विभाग किसानों को कोदों की फसल जलाने के लिए कह रहा है। ऐसे में जल्दबाजी के कारण बेबस किसान कोदों की फसल काटने में जुटा हुआ है मगर वह बिकेगी कहां, यह किसी को पता नहीं है। अब किसान भारी भरकम कोदों की फसल अपने पास रखे हुए है और सरकार से आस लगा रहा है कि उसकी फसल उचित दामों पर बिक जाए ताकि उसे मेहनत की लागत तो वसूल हो सके।
यह भी पढ़ें:
MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग