Umaria News: छिपकली गिरे दूषित भोजन करने से 24 बच्चे हुए बीमार, छह महीने से पी रहे थे टैंकर का पानी

Umaria News:उमरिया। जिले में दूषित खाना खाकर करीब 24 बच्चे हुए गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक खाने में छिपकली गिर गई थी और...
umaria news  छिपकली गिरे दूषित भोजन करने से 24 बच्चे हुए बीमार  छह महीने से पी रहे थे टैंकर का पानी

Umaria News:उमरिया। जिले में दूषित खाना खाकर करीब 24 बच्चे हुए गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक खाने में छिपकली गिर गई थी और फिर वही खाना बच्चों को परोस दिया गया। खाना खाते ही बच्चों की तबियत खराब होने लगी। आनन-फानन में बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

छिपकली गिरा खाना खाने से बीमार

मामला जिला मुख्यालय (Umaria News) के वार्ड नंबर 3 लालपुर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास का है। हॉस्टल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक से स्कूल पहुंचे बच्चे बेहोश होने लगे। घटना के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं छात्रावास की वॉर्डन का कहना है कि खाने में छिपकली गिरी थी। वहीं, डाक्टर भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।

टैंकर का पानी पीते हैं बच्चे

बीते 6 माह से छात्रावास का ट्यूबवेल खराब पड़ा है। इसे सही करवाने का आवेदन दिया गया था मगर वह आज तक नहीं बन सका। इसी कारण छह महीने से लगातार नगर पालिका के टैंकर से ही खाना बनाया जाता है और उसी का पानी बच्चे भी पीते हैं। इस कारण से भी बच्चों का बीमार पड़ना जायज है। फिलहाल, बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Vishwas Sarang: विश्वास सारंग बोले, “चीन और पाकिस्तान परस्त हैं राहुल गांधी, अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को करते हैं बदनाम”

यह भी पढ़ें: MP Impotent Politics: वीडी शर्मा के बयान पर पटवारी ने दी हिदायत, बोले- ओछी बयानबाजी से बचें

Tags :

.