Umaria News: गरीब आदिवासियों के नाम पर अधिकारियों ने लिया 60 लाख का लोन, लाचार किसान लगा रहे न्याय की गुहार

Umaria News: उमरिया। प्रदेश में घोटाले और लोगों को मू्र्ख बनाकर गरीबों का पैसा लूटने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। रात तो रात अब दिन के उजाले में अधिकारियों ही ने आदिवासियों को करीब 60 लाख...
umaria news  गरीब आदिवासियों के नाम पर अधिकारियों ने लिया 60 लाख का लोन  लाचार किसान लगा रहे न्याय की गुहार

Umaria News: उमरिया। प्रदेश में घोटाले और लोगों को मू्र्ख बनाकर गरीबों का पैसा लूटने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। रात तो रात अब दिन के उजाले में अधिकारियों ही ने आदिवासियों को करीब 60 लाख रूपए का चूना लगा डाला। हद तो तब हुई कि यह लूट देश के प्रधानमंत्री के नाम से संचालित पीएम फसल बीमा योजना के नाम पर सहकारिता विभाग ने आदिवासी किसानों के साथ की। मामला तो 2022 का है, जिसमें लगातार शिकायतें होती रहीं मगर किसी ने कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि सहकारिता विभाग के इस कारनामे को लेकर अधिकारियों ने एक्शन की बात कही।

किसानों के नाम लिया लोन

मामला है उमरिया जिले के आदिवासी ब्लॉक पाली के ग्राम सरवाही का है। कृषक सेवा सहकारी समिति पाली के तत्कालीन प्रबंधक हरिनिवास पांडेय और प्रशासक चन्द्रमणि द्विवेदी ने आदिवासी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ऋण ले लिया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ बल्कि हद तो तब हुई जब किसानों से बैंक पर्ची में हस्ताक्षर करवा लिए और करीब 60 लाख रूपए भी निकाल लिए। अब कर्जदार बना किसान अपनी शिकायतें लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।

घोटाले में शामिल है बैंक प्रबंधन

वर्ष 2022 में हुए इस बड़े भ्रष्टाचार ने अलग-अलग गांवों के करीब 60 किसानों के नाम से सहकारिता विभाग ने ऋण ले लिया। आलम यह है कि पैसों की भूख ने आदिवासी महिला को अपना पहला शिकार बना डाला। महिला शारीरिक रूप से भी कमजोर है और चल नहीं सकती थी। अधिकारियों ने उसके नाम से 1 लाख रुपए ले लिया। हालांकि, इस पूरे घोटाले में बैंक प्रबंधन के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। इस घोटाले को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने धोखाधड़ी के इस केस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई का कहकर मीडिया को झुनझुना पकड़ाया दिया।

ये भी पढ़ें: Farmers worried fertilizer: खाद की समस्या से किसान परेशान, मंत्री जी कहां है आपका ध्यान?

ये भी पढ़ें: Christian Community Campus पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हाई कोर्ट खुलने से पहले किया सब नेस्तनाबूद

Tags :

.