मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umaria News: दस हाथियों की मौत पर पार्क प्रबंधन ने तोड़ी चु्प्पी, सामने आई यह बड़ी वजह!

Umaria News: उमरिया। जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस जंगली हाथियों की मौत पर पार्क प्रबंधन का बड़ा दावा सामने आया है।
04:20 PM Nov 01, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Umaria News: उमरिया। जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस जंगली हाथियों की मौत पर पार्क प्रबंधन का बड़ा दावा सामने आया है। पार्क के अधिकारियों ने हाथियों की मौत का खुलासा किया। जंगली हाथियों की मौत के मामले में पार्क प्रबंधन ने दावा किया कि सभी हाथियों की मौत सलखनिया गांव से लगे किसान के खेत में बोई गई कोदों की फसल को खाने से हुई।

फसल खाने से मौत होने का दावा

शुरुआती जांच में यह पाया गया कि दस हाथियों के झुंड ने कोदों की फसल खाई और एक किमी दूर जाने के बाद बीमार हो गए। एक-एक कर उनकी मौत हो गई। हालांकि, प्रबंधन और वन विभाग के अधिकारी कोदों के अलावा अन्य संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं। बांधवगढ़ में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समेत एनटीसीए, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड की यूनिट मौके पर जांच कर रही है। खास बात यह कि जंगली हाथियों की मौत स्थल के आसपास स्थित जल स्त्रोतों, वनस्पतियों के सैंपल लिए गए।

सैपल के बाद हुआ खुलासा

सभी तरह के सैंपल लेने के बाद उन्हें अलग-अलग संस्थानों में जांच के लिए भेजा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक और एक टीवी इंटरव्यू में पहली बार पार्क के संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने यह खुलासा किया है कि कोदों खाने से ही जंगली हाथियों की मौत हुई है। इसके अलावा अधिकारियों ने उस एरिया की फसल को भी नष्ट कर दिया, जहां पर हाथियों का आना-जाना था। साथ ही रिजर्व के पांच किलोमीटर के दायरे की फसल को खत्म किया गया। फिलहाल, जांच आने के बाद देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है?

ये भी पढ़ें: MP Congress Dispute: गठन के साथ ही MP कांग्रेस की नई टीम में अंतर्कलह, लगी इस्तीफे की झड़ी

ये भी पढ़ें: Indore Congress Parshad: कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ FIR दर्ज, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

Tags :
Bandhavgarh NewsBandhavgarh Tiger Reservedeath due to eating milletMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmillet cropmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsreason for elephants' deathTen elephants diedUmaria Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article