Umaria News: शिक्षित आदिवासी युवती को आवास से वंचित करने के लिए सरपंच-सचिव की दबंगई
Umaria News: उमरिया। जिले में एक आदिवासी बेटी को आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पढ़ रही हैं। बेटी तो पढ़ लिख कर तैयार हो गई मगर अब दबंग लोगों एवं प्रशासन से बचे तब तो बेटी के पढ़ने...
Umaria News: उमरिया। जिले में एक आदिवासी बेटी को आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पढ़ रही हैं। बेटी तो पढ़ लिख कर तैयार हो गई मगर अब दबंग लोगों एवं प्रशासन से बचे तब तो बेटी के पढ़ने और आगे बढ़ने का नारा सच हो पाएगा। उमरिया जिले की एक आदिवासी बेटी अपनी आबरु से खेले तो उसे प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद उसे आवास तो आ गया लेकिन अब सरपंच-सचिव की दबंगई ने उसे आवास से वंचित कर दिया।
महिला से की गई छेड़छाड़
इस बात को लेकर आदिवासी महिला जिला प्रशासन के नुमाइंदों के पास पहुंची तो उसे वहां से भगा दिया गया यहां तक कि उसके साथ छेड़छाड़ जैसी हरकत करके मारपीट की गई। जिस बात को लेकर महिला अब अपने ऊपर हुए अन्याय को बताने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा का है, जहां पर एक बार फिर एक शिक्षित आदिवासी युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पाने के लिए उसे छेड़छाड़ और मारपीट तक सहन करनी पड़ी। आदिवासी होना शायद उसके लिए पाप हो गया हो।
https://www.youtube.com/watch?v=GqwhTw3HttE
नाम आने पर भी किया वंचित
महिला का नाम सर्वे सूची में आया मगर सरपंच और सचिव को सुविधा शुल्क ना मिलने के कारण उस युवती को आवास से वंचित करने की योजना बना ली गई। उस युवती के साथ अभद्रता कर उसे डराया धमकाया गया। उसके साथ मारपीट की गई और जब वह इस शिकायत को लेकर थाने पहुंची तो वहां भी उसे न्याय के बदले जातिगत अपमान सहन करना पड़ा।
पीड़िता ने थक हार कर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। हद तो तब हो गई जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर भी चंदिया पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। हालांकि, अब मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच कर एफआईआर दर्ज कर आश्वस्त किया।
ये भी पढ़ें: Shivpuri Local News: लूना बाइक लेने बग्गी और डीजे के साथ शोरूम पहुंचा मुरारी चाय वाला, मजेदार है आगे की न्यूज!
ये भी पढ़ें: Railway Route Fencing: ट्रेन डिरेल की साजिशों से बचने के लिए 3 हजार किलोमीटर रेल मार्ग पर बाउंड्री वॉल और फेंसिंग