मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umaria Railway News: बदमाशों ने रेलवे पार्किंग के ठेकेदार को पीटा, अब FIR के लिए लगा रहा है थानों के चक्कर

बदमाशों द्वारा विवाद में गंभीर रूप से पिटे जाने के बाद अब ठेकेदार एफआईआर करवाने के लिए सीमा रेखा के चक्कर में दर-दर भटक रहा है।
05:57 PM Nov 17, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Umaria Railway News: उमरिया। उमरिया रेलवे स्टेशन पर 11 नवंबर की रात को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रेलवे की पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पार्किंग के नाम पर विवाद करते हुए मारपीट की। अब बदमाशों द्वारा विवाद में गंभीर रूप से पिटे जाने के बाद अब ठेकेदार एफआईआर करवाने के लिए सीमा रेखा के चक्कर में दर-दर भटक रहा है। घटना के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभी तक मामला पूछताछ और जांच पर ही अटका हुआ है। जीआरपी थाना कहता है कि यह उमरिया सिटी कोतवाली का मामला है और उमरिया सिटी कोतवाली का कहना है कि यह जीआरपी का मामला है ।

अभी तक यही तय नहीं हुआ, कौनसा थाना लिखेगा एफआईआर

इस पूरे मामले के लिए बकायदा कवरिंग लेटर भी शहडोल जीआरपी को भेजा गया है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार अभी कौन सा थाना एफआईआर दर्ज करेगा। घटना को एक सप्ताह गुजरने को आया परन्तु ना तो उमरिया पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ और ना ही जीआरपी थाने में अभी तक मामला दर्ज हो पाया है। हर बार मामला जाकर सीमा रेखा पर अटक जाता है। आखिर अब एफआईआर कौन लिखेगा, यह अभी तक तय नहीं हो पाया और इसी वजह से अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है।

गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ था ठेकेदार का युवकों से विवाद

दरासल हम आपको बता दें कि बिलासपुर जीएम का उमरिया आना हुआ था। इस चक्कर में पार्किंग को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिए थे कि रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर कोई भी गाड़ी खड़ी नहीं होने दी जाए। इसी चक्कर में ठेकेदार और उसके कर्मचारियों द्वारा सभी को वहां गाड़ी खड़ी करने से मना किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की गाड़ी को खड़ी करने से मना किया तो उन युवकों को बुरा लगा कि हमें यहां गाड़ी खड़े करने से रोका जा रहा है।

पिटाई के चलते अभी तक चल रहा है ठेकेदार का इलाज

युवकों और ठेकेदारों के बीच विवाद (Umaria Railway News) बढ़ा और मामला मारपीट तक चला गया। मारपीट में ठेकेदार का हाथ भी टूट गया और उसके कर्मचारियों को भी गंभीर चोटें आई। पीड़ित लोग अभी तक इलाज करवा रहे हैं। मगर सीमा रेखा के चक्कर में अभी कुछ भी कार्रवाई न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह है कि इस घटना के दौरान उमरिया पुलिस या जीआरपी शहडोल क्या कार्यवाही करती है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: ग्वालियर में बदमाश बेखौफ! ढाबे पर बुलाया, पैसे मांगे नहीं दिए तो ट्रांसपोर्टर और उसके साले को मार दी गोली

Indore Crime Branch: 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी, किए इतने बड़े कांड!

Guna Crime News: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 4 गंभीर रूप से घायल

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsumaria city newsumaria local newsUmaria NewsUmaria Railway Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article