Umaria Tiger Attack: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघ ने युवक पर किया हमला, टुकड़ों में मिली लाश
Umaria Tiger Attack उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve Umaria) के खतौली जोन के गढ़पुरी ग्राम के कुलुहाबाहृ में रिसोर्ट के पीछे बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में 35 वर्षीय खेरवा ग्राम के रहने वाले खेरहा बैगा की मौत हो गई। बाघ ने लाश को टुकड़ों में बांट दिया था, जिससे उसकी पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
टुकड़ों में मिला युवक का शव
घटना स्थल पर महज युवक के सिर, हाथ और उंगली (Umaria Tiger Attack) मिली है। उंगली और हाथ की पहचान से युवक की पहचान हो पाई। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने के बाद बाघ कुलुहाबाह तालाब में बैठा था। इस घटना के बाद वन अमला एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
टुकड़ों में मिली युवक की लाश
जानकारी के अनुसार, मृत युवक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेरवा का बताया जा रहा है, जो ग्राम गढ़पुरी में अपने बहन-जीजा के घर रहकर मजदूरी आदि कर जीविका चला रहा था। कोई साधन उपलब्ध न होने की वजह से वह पैदल ही अपने जीजा राजेश बैगा के घर आ रहा था। इसी बीच गढ़पुरी-कलुहाबाह नाला के बीच बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। वहीं, घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
घटना के बाद से गांव में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और युवक के क्षत-विक्षत लाश को इकट्ठा कर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद से गांव में बाघ को लेकर दहशत व्याप्त है। पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम ने लोगों से अधिक से अधिक सावधानी बरतने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: MPPSC Students: 70 घंटे बाद एमपीपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन खत्म, CM से करेंगे मुलाकात