मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Umariya City News: पुलिस ने दिया साथ तो 11 साल बाद फिर जिंदा हुई सक्को बाई, 39 बीघा जमीन के लिए सरपंच ने करवा दिया था मृत घोषित

नौरोजाबाद क्षेत्र के ग्राम धमनी की एक वृद्ध महिला को कागजों में मृत साबित करके उसकी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है।
12:06 PM Dec 20, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Umariya City News: उमरिया। नौरोजाबाद क्षेत्र के ग्राम धमनी की एक वृद्ध महिला को कागजों में मृत साबित करके उसकी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 11 साल पहले ग्राम धमनी के तत्कालीन सरपंच और रिश्ते के भतीजे कुंवर सिंह ने रसूख का दुरूपयोग कर पंचायत सचिव और पटवारी के साथ साठगांठ करके वृद्धा की 39 एकड़ जमीन को अपने नाम करवा लिया था। उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायुडु के संज्ञान में जैसे ही बात आई उन्होंने तत्काल नौरोजाबाद टीआई को गिरफ्तारी के निर्देश दिए और तत्कालीन सरपंच ग्राम धमनी कुंवर सिंह, सचिव ननकू सिंह और पटवारी धर्मशाह सिंह को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पंचायत सचिव और पटवारी से साठगांठ कर जमीन हड़पी

यह पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम धमनी का है। यहां वृद्ध महिला सुक्को बाई पति रिटई सिंह गोड़ के पति वर्ष 2001 के आसपास स्वर्गवासी हो गए थे। सुक्को बाई की एकमात्र बेटी की शादी होने के बाद सुक्को बाई को पालन-पोषण करने का झांसा देकर रिश्ते में भतीजे लगने वाले तत्कालीन सरपंच कुंवर सिंह पिता मन्ना सिंह ने अपने पास रख लिया। लेकिन असल मे कुंवर सिंह की नजर सक्को बाई की 39 एकड़ जमीन पर थी। कुंवर सिंह ने अपने पद का दुरूपयोग कर वर्ष 2013 में पंचायत सचिव ननकू सिंह और धर्मशाह सिंह पटवारी से साठगांठ करके ग्राम सभा मे फर्जी प्रस्ताव (Umariya City News) पास कर पूरी जमीन अपने नाम करवा लिया गया।

पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

उक्त मामले की शिकायत (Umariya City News) जब 9 वर्ष बाद पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने तत्कालीन सरपंच कुंवर सिंह, करण सिंह और तत्कालीन हल्का पटवारी ननकू सिंह धमनी पर अपराध क्रमांक 167/2022 के तहत IPC की धारा 420, 467, 468 और 120B के तहत मामला दर्ज कर 30 अप्रैल 2022 को दर्ज लिया गया था। परंतु बीते दो सालों से चारों आरोपी धनबल और बाहुबल के दम पर पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे। धनबल और बाहुबल का रसूख दिखाने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वर्तमान में तीनों आरोपी जिला जेल उमरिया में न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

यह भी पढ़ें:

Online Gaming Fraud: गेमिंग वेबसाइट बना फ्रॉड करने वाली गैंग गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी आई सामने

Jabalpur Cyber Fraud: क्लोन चेक से 5 करोड़ की धोखाधड़ी मामला, CBI ने 5 साल बाद कोलकाता से 3 आरोपियों को दबोचा

Gwalior Fraud Case: ग्वालियर में इंस्पेक्टर की बेटी से ठगी, पिता का दोस्त बन किया था फोन

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsUmaria fraud newsumariya city newsUmariya local newsUmariya Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article