Umariya Protest News: कोलकाता के कपड़ा व्यापारियों को बताया बांग्लादेशी, कहा- नहीं करने देंगे व्यापार

Umariya Protest News: उमरिया। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले उमरिया में व्यवसाय करने के लिए आए कोलकाता के कपड़ा व्यापारियों का स्थानीय व्यापारी जमकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें बांग्लादेशी बताते हुए 'बांग्लादेशी वापस जाओ' के नारे भी...
umariya protest news  कोलकाता के कपड़ा व्यापारियों को बताया बांग्लादेशी  कहा  नहीं करने देंगे व्यापार

Umariya Protest News: उमरिया। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले उमरिया में व्यवसाय करने के लिए आए कोलकाता के कपड़ा व्यापारियों का स्थानीय व्यापारी जमकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें बांग्लादेशी बताते हुए 'बांग्लादेशी वापस जाओ' के नारे भी गाए और सरकार से उन्हें व्यापार करने की दी हुई परमिशन (Umariya Protest News) रद्द करने की भी मांग की है।

सैकड़ों व्यापारी उतरे विरोध में

सावन के महीने मे पश्चिम बंगाल के कोलकता से उमरिया व्यवसाय करने पहुंचे कपड़ा व्यापारियों के विरोध में स्थानीय व्यापारी उतर आए हैं। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बाहरी व्यापारियों को दी गई अनुमति तुरंत वापस लेने की अपील की है। स्थानीय व्यापारी उमरिया नगर पालिका के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कोलकाता के व्यापारियों ने सड़क पर टेंट लगाकर शुरू किया व्यापार

प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद पश्चिम बंगाल से आए कपड़ा व्यापारियों ने सड़क पर ही टेंट लगाकर काम करना शुरू कर दिया है। जबकि स्थानीय व्यापारी उन्हें पूरी तरह से हटाने की मांग पर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि ये बांग्लादेशी है और इन्हें यहां बिजनेस की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

स्थानीय लोगों के बढ़ते विरोध के बीच जिला प्रशासन ने कोलकाता के व्यापारियों को किसी अन्य स्थान पर जगह देने का आश्वासन दिया है। हालांकि अभी इस संबंध में किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

MP First Exclusive: विधायक अभय मिश्रा ने MP फर्स्ट पर किया बड़ा खुलासा, कहा- डिप्टी सीएम विधायकों की लामबंदी कर बनना चाहते हैं CM

Harda Crime News: 4 लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह में शामिल थे मां-बाप और मुंह बोले मामा

Tags :

.