मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Operation Muskan: ऑपरेशन मुस्कान के तहत उज्जैन पुलिस ने 25 लापता बच्चों को परिवार से मिलाया, परिजनों के खिले चेहरे

Operation Muskan: उज्जैन। मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर मध्य प्रदेश के बड़े स्तर पर ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है। इस के तहत उज्जैन पुलिस परिजनों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने का काम किया है। अभियान के तहत उज्जैन...
10:49 PM Feb 13, 2025 IST | Pushpendra

Operation Muskan: उज्जैन। मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर मध्य प्रदेश के बड़े स्तर पर ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है। इस के तहत उज्जैन पुलिस परिजनों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने का काम किया है। अभियान के तहत उज्जैन पुलिस लापता हुए बच्चों की तलाश में जुट गई है। कई महीनों से लापता हुए बच्चों को तलाशने के लिए पुलिस अब ऑपरेशन मुस्कान चला रही है।

ऑपरेशन मुस्कान एक अच्छी पहल

इस ऑपरेशन में उज्जैन पुलिस को सफलता भी मिल रही है। उज्जैन पुलिस ने पिछले 11 दिनों में एक किशोर व चार किशोरियों को तलाश कर परिवारजन के सुपर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 135 बच्चों के अपहरण की शिकायतें लंबित हैं। इनमें से अब तक 25 बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत तलाश कर लिया गया है। उज्जैन पुलिस ने 25 गुमशुदा बच्चों में से 21 लड़के और चार लड़कियों को उनके परिवारों से मिलवा दिया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत चलाए जा रहे तलाशी अभियान में उज्जैन पुलिस प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है।

परिवारों के चेहरों पर खुशी

इस ऑपरेशन ने कई परिवारों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी। इस अभियान में उज्जैन पुलिस द्वारा प्रभावी बनाने के लिए साइबर पुलिस की विशेष सहायता ली जा रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिले में 135 बच्चों के अपहरण की शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से अब तक 25 बच्चों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत तलाश कर लिया गया है। प्रदेश स्तर पर चल रहे इस अभियान में उज्जैन जिला तीसरे नंबर पर है।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Shakti Didi News: नए साल से ग्वालियर में मिशन ‘शक्ति दीदी’ शुरू, पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलीवरी वर्कर बनेंगी महिलाएं

MP Family Court: पत्नी को हर्जाना न देना पड़े इसलिए पति ने रचा षडयंत्र, खुलासा हुआ तो पुलिस पीछे लगी

Shakti Sarathi Abhiyan: क्या है 'शक्ति सारथी अभियान' जिसमें बालिकाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण?

Tags :
25 children reunited with their familiesLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP News Todaymp news today in hindiMP Policemuskan abhiyanOperation MuskanTop NewsTrending Newsujjain crimeUjjain Crime Newsujjain crime news todayujjain Newsujjain News in HindiUjjain PoliceViral Postउज्जैन न्यूजउज्जैन समाचारएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ऑपरेशन मुस्कानमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसाइबर पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article