Damoh Petrol Pump Loot: अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की सवा लाख की लूट, पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी
Damoh Petrol Pump Loot: दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के दमोह पथरिया मार्ग पर पथरिया नगर के बाहरी इलाके में संचालित पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात आरोपियों ने शुक्रवार देर रात पेट्रोल डलवाने के नाम पर वहां सो रहे कर्मचारियों को उठाया। जैसे ही कर्मचारियों ने शटर खोला, आरोपियों ने उसके मुंह में कट्टा फंसाकर कैश काउंटर में रखे सवा लाख रुपए लूट लिए और वहां से फरार हो गए। रात में ही कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना डायल 100 को दी।
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताई पूरी बात
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी धीरज पटेल ने बताया कि रात करीब 12 बजे एक बोलेरो पेट्रोल पंप पर रुकी। उसमें से दो लोग निकले, उन्होंने गाड़ी में पेट्रोल डालने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि पेट्रोल पंप बंद हो गया है, पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस पर उन्होंने कहा कि उनके भाई का स्वास्थ्य खराब है, मजबूरी है, इसलिए पेट्रोल डाल दीजिए। मैंने पहले चौकीदार से कहा कि उन्हें मना कर दो कि पेट्रोल नहीं मिलेगा, लेकिन फिर मैं ही शटर उठाकर बाहर आ गया।
दमोह के पथरिया पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात
अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारी के मुंह में कट्टा फंसाया, सवा लाख रुपए की नकदी लेकर हुए फरार घटना के बाद कर्मचारियों ने तुरंत डायल-100 पर सूचना दी और पथरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है..… pic.twitter.com/HxObKxpMGC
— MP First (@MPfirstofficial) October 26, 2024
पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी
धीरज ने आगे बताया कि मैंने आरोपियों से कहा कि अभी पेट्रोल नहीं मिलेगा, तभी उनमें से एक ने मेरे मुंह में कट्टा फंसा दिया और कैश काउंटर पर रखे रुपए लूटकर वहां से फरार हो गए। घटना (Damoh Petrol Pump Loot) के तुरंत बाद ही पेट्रोल पंप स्टाफ ने डायल 100 को सूचना दी और पथरिया पुलिस में भी इस संबंध में शिकायत दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें:
Dewas Crime News: छात्राओं व टीचर के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया किया वायरल, 3 आरोपी अरेस्ट