पीथमपुर में जलाया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, कंटेनर में भरकर लाया गया 337 टन जहरीला कचरा
Union Carbide waste देवास: यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 40 साल जहरीला कचरा 12 कंटेनर में भरकर भारी सुरक्षा के बीच पूरी सावधानी के साथ ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल से पीथमपुर पहुंचाया गया है। भोपाल यूनियन कार्बाइड कारखाने से 337 टन खतरनाक कचरा लेकर पर कंटेनर भोपाल से देवास होते हुए पीथमपुर पहुंचाया गया। इस बीच देवास बाईपास पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
पीथमपुर में जलाया जाएगा 337 टन कचरा
भोपाल में गैस राहत एवं पुनर्वास में पदस्थ संचालक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि, कचरा टॉक्सिक पदार्थ (Union Carbide toxic waste) है, उसको पूरी तरह से निष्क्रिय किया जाएगा। 10 टन कचरा पहले भी पीथमपुर में जलाया गया है। उसी के आधार पर कोर्ट ने 337 टन कचरे को जलाने का आदेश दिया है। कचरा जहरीला है इसलिए पूरी सुरक्षा के साथ कचरे को जलाया जाएगा। 3 जनवरी से पहले कचरा जलाया जाएगा।
ग्रीन कॉरिडोर से पीथमपुर पहुंचाया गया यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा
यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा भोपला से 250 किलोमीटर दूर पीथमपुर (Union Carbide waste) ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जिस कंटेनर में कचरा भोपाल से पीथमपुर पहुंचाया गया है, उसमें दो-दो ड्राइवर मौजूद रहे। उनकी सुरक्षा का भी पूरी तरह से ख्याल रखा गया है। मध्य प्रदेश पुलिस, प्रदूषण बोर्ड, गैस राहत विभाग इस काम में तेजी से जुटा है।
#unioncarbide : पीथमपुर पहुंचा यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा
भोपाल से यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन खतरनाक जहरीला कचरा कंटेनर में भरकर भारी सुरक्षा के बीच देवास के भोपाल चौराहे और रसूलपुर चौराहे से होकर निकाला गया। यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा ग्रीन… pic.twitter.com/VXMqP6CpFZ— MP First (@MPfirstofficial) January 2, 2025
देवास से होते हुए पीथमपुर पहुंचा जहरीला कचरा
भोपाल से यूनियन कार्बाइड कारखाने (Bhopal Gas Tragedy) का 337 टन खतरनाक जहरीला कचरा कंटेनर में भरकर देवास के भोपाल चौराहे और रसूलपुर चौराहे से होकर निकाला गया। दोनों चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीहोर, आष्टा, देवास से होकर 12 कंटेनर निकले। वहीं, सीएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि भोपाल से अपशिष्ट पदार्थ लेकर 12 ट्रक पीथमपुर के लिए रवाना हुए थे, जहां देवास से गुजरते समय यहां पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: नए साल की शुरूआत ई-ऑफिस के साथ, सीएम बोले- विभागों का होगा डिजिटलाइजेशन
ये भी पढ़ें: Chhindwara News: साथ रहने का दबाव बनाने के चलते प्रेमी ने ही की थी महिला की हत्या, अंधे कत्ल का हुआ खुलासा