मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Union Carbide Waste: भोपाल का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने को लेकर सुमित्रा महाजन से मिले जीतू पटवारी

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुमित्रा महाजन से इस मामले में लंबी चर्चा की।
05:53 PM Jan 02, 2025 IST | MP First

Union Carbide Waste: इंदौर। भोपाल से आए यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने का विरोध अब और तेज हो गया है। इंदौर के पास पीथमपुर स्थित रामकी कंपनी में इस जहरीले कचरे को जलाया जाएगा। जहरीला कचरा जलाए जाने से पीथमपुर सहित इंदौर के आसपास क्षेत्र में इसका बड़ा नुकसान देखने को मिलेगा। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुमित्रा महाजन से इस मामले में लंबी चर्चा की। मीटिंग के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि पीथमपुर स्थित क्षेत्र में सालों पहले भी कचरे को जलाया गया था जिसके दुष्परिणाम भी देखने को मिले थे।

जीतू पटवारी बोले, क्षेत्र में कृषि और पानी को पहुंचा भारी नुकसान

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में पहले 5 क्विंटल फसल होती थी जो अब सिमट कर एक क्विंटल रह गई है। क्षेत्र का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है, पानी पीने योग्य नहीं रहा है। भोपाल से आए इस कचरे का असर यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बने यशवंत सागर तालाब में भी देखने को मिलेगा। यशवंत सागर तालाब का पानी इंदौर में भी सप्लाई होता है। प्रदूषित पानी पीने से आने वाले समय में भयंकर परिणाम देखने को मिलेंगे। इस संबंध में सुमित्रा महाजन से और भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा हुई है। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री इंदौर जिले के प्रभारी हैं और कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के प्रभारी हैं, इस वजह से उन्हें आगे आकर इस संबंध में चर्चा करनी चाहिए।

सुमित्रा महाजन ने भी समस्या का हल निकालने की जरूरत बताई

पटवारी ने कहा कि सुमित्रा महाजन से मिलने आए मामले को कोई भी राजनीतिक रंग ना दे। यह एक सामाजिक मुद्दा है, इस मुद्दे पर ही चर्चा की गई है। रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा (Union Carbide Waste) जलाए जाने से पीथमपुर सहित इंदौर में खतरनाक परिणाम देखने को मिलेंगे। इसलिए जरूरी है कि इस कचरे का निष्पादन ऐसे तरीके से किया जाए ताकि इसके दुष्परिणाम देखने को ना मिले। इस मुलाकात को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जनता के मुद्दों को लेकर चर्चा करें और समस्या का हल निकालें।

सुमित्रा महाजन ने भोपाल गैस कांड की त्रासदी को याद करते हुए उसे भयावह मंजर बताया। महाजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है, वह तो ठीक है लेकिन इस गंभीर मुद्दे को लेकर चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि यह कचरा बहुत ज्यादा जहरीला है और आने वाली पीढ़ियों पर इसका असर हो सकता है इसलिए जरूरी है कि सभी जनप्रतिनिधि राजनीति से ऊपर उठकर जनता हित के मुद्दे पर काम करें। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे (Union Carbide Waste) को जलाने के दुष्परिणामों को लेकर सुमित्रा महाजन भी गंभीर नजर आई। उन्होंने इस पर चर्चा करने की भी बात कही।

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भी जताई चिंता

भोपाल से पीथमपुर में जलाने के लिए लाए गए जहरीले कचरे (Union Carbide Waste) को लेकर उन्होंने कहा कि पीथमपुर में पहले से ही कई फैक्ट्रियां हैं। वह एक इंडस्ट्रियल एरिया बना हुआ है। पीथमपुर धार और इंदौर जिले की बॉर्डर पर है, यह एक आदिवासी एरिया है। वहां जो फैक्ट्री बनती है और वहां पर पानी जहरीला है। पीथमपुर के पूरे ब्लॉक में खेती-बाड़ी नहीं होती है, किसी प्रकार की उपज और पैदावार नहीं होती है। पहले से ही वहां पर कई डिस्टरबेंस हैं, वहां की जमीन खराब हो चुकी है और भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा वहां लाकर जलाने पर आसपास का इलाका प्रदूषित होगा और लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूं। हम भोपाल में सरकार से मांग करेंगे कि वह कचरा (Union Carbide Waste) वहां नहीं जलाया जाए। इसे रुकवाने के लिए हम पुरजोर विरोध करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि भोपाल के केमिकल कचरे को भारत के बाहर भिजवाया जाए जिससे कि प्रदूषण न हो। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को आदिवासी क्षेत्र में लेकर जा रहे हैं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। जो कचरा पीथमपुर पहुंचा है, उसे वापस भिजवाने का भी प्रयास करेंगे। वहां पर जो संघर्ष समितियां हैं, जो कि इस कचरे का विरोध कर रही हैं, उनका भी हम समर्थन करेंगे।

कस्टडी में युवक की मौत पर भी बोले कमलेश्वर

देवास में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए विधायक कमलेश्वर ने बताया कि आज वह देवास पहुंचे हैं और यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। सतवास की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हम विपक्षी दल हैं। सतवास में थाने की कस्टडी में युवक की मौत हुई है। उसने सुसाइड किया है या उसे मारा गया है, यह जांच का विषय है और हम भी जांच की मांग करते हैं। कांग्रेस के लोगों ने भी इसे लेकर धरना प्रदर्शन किया था। हम इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे और जब भी जरूरत पड़ेगी, हम सड़क पर भी आएंगे। मौत के शिकार हुए साथी के परिजनों के साथ भूमिका निभाएंगे। थाने के अंदर ही मृत्यु की घटना से सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगता है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से पत्र व्यवहार कर मांग करूंगा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच करवाई जाए।

यह भी पढ़ें:

Union Carbide Waste: यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने का विरोध, सीएम ने दिया स्पष्टीकरण

Union Carbide Waste: भोपाल से निकलेगा जहरीले कचरे का जिन्न, 1984 में जहरीली गैस ने ली थी हजारों की जान

Bhopal Gas Tragedy: 5 मिनट में हो गई थी हजारों की मौत, कांग्रेस सरकार पर लगे थे गंभीर आरोप

Tags :
Bhopal Gas TragedyBhopal Gas Tragedy 1984Bhopal Gas Tragedy 40 YearsBhopal Gas Tragedy NewsCM Mohan Yadav on Gas TragedyIndore NewsJitu patwariKailash VijayvargiyaKamleshwar DodiyarMethyl Isocyanate GasMohan Yadav on Bhopal Gas TragedyMP CM Mohan YadavMP CM Mohan Yadav on Gas TragedyPithampur NewsPoisonous Gas Union CarbideUnion Carbide India Limited Factoryएमपी सीएम मोहन यादवभोपाल गैस त्रासदीभोपाल गैस त्रासदी के 40 साल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article