मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Union Carbide Waste: कचरा नष्ट नहीं करने को लेकर कोर्ट में लगी याचिका, यह है मुख्य वजह!

Union Carbide Waste: इंदौर। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को इंदौर के पीथमपुर की एक फैक्ट्री में नष्ट करने को लेकर सरकार ने योजना बनाई है।
02:52 PM Dec 31, 2024 IST | Sandeep Mishra

Union Carbide Waste: इंदौर। यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को इंदौर के पीथमपुर की एक फैक्ट्री में नष्ट करने को लेकर सरकार ने योजना बनाई है। इस पूरे मामले को लेकर इंदौर के एक संगठन ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाकर इंदौर और इंदौर के आसपास के कचरे को नष्ट नहीं करने को लेकर सुनवाई की मांग की। इस पर जल्द ही हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है।

कचरा नष्ट करने को लेकर बना दी योजना

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर के नजदीक रामकी फैक्ट्री में नष्ट करने को लेकर राज्य सरकार ने योजना बनाई। राज्य सरकार ने योजनाबध्द तरीके से कचरा को विभिन्न रास्तों से होकर पीथमपुर की फैक्ट्री में ले जाने को लेकर भी योजना बना दी। इन तमाम तरह की योजनाओं के बीच इंदौर के एक संगठन के द्वारा इंदौर हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई गई, जिस पर जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद है। वहीं, याचिकाकर्ता संजय कुमार के द्वारा बताया जा रहा है कि जिस कचरे को इंदौर के नजदीक पीथमपुर की फैक्ट्री में नष्ट करने की योजना राज्य सरकार ने बनाई है, वह कचरा काफी हानिकारक है।

पर्यावरण को नुकसान

याचिकाकर्ता ने कहा कि उस कचरे के कारण आने वाले दिनों में पर्यावरण के साथ अलग-अलग तरह की बीमारियां हो सकती हैं। पूर्व में भी भोपाल गैस त्रासदी इस फैक्ट्री का नतीजा है। इसलिए इस योजना को निरस्त किया जाना चाहिए। भोपाल या भोपाल के आसपास ही उसे नष्ट किया जाए। फिलहाल, अब देखना होगा कि कोर्ट इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में किस तरह से सुनवाई करता है।

ये भी पढ़ें: Land Dispute Guna: जमीन के पैसे की मांगने पर भाभी ने कुएं में लगाई छलांग, बचाने के लिए पति ने लगाई जान की बाजी

ये भी पढ़ें: Burhanpur News: इलाज कराकर घर लौटते वक्त बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप!

Tags :
court newsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspetition against not destroying wastepetition filed in courtPolitical NewsUnion CarbideUnion Carbide Wasteएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article