Elephantiasis Disease: हाथी पांव बीमारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, आप भी रहें सतर्क

Elephantiasis Disease: ग्वालियर। देश में तेजी से फैल रही एलिफ़ैंटियासिस "हाथी पैर" बीमारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बैठक ली। इस बैठक में ग्वालियर से VC के माध्यम से मध्य प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल शामिल...
elephantiasis disease  हाथी पांव बीमारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक  आप भी रहें सतर्क

Elephantiasis Disease: ग्वालियर। देश में तेजी से फैल रही एलिफ़ैंटियासिस "हाथी पैर" बीमारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बैठक ली। इस बैठक में ग्वालियर से VC के माध्यम से मध्य प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए। बैठक के बाद राजेंद्र शुक्ल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि
बीमारीएलिफ़ैंटियासिस "हाथी पैर" बीमारी देश के 111 जिले में फैली हुई है।

बीमारी ने पसारे पैर

मध्य प्रदेश के 9 जिले इसकी चपेट में हैं। 3 हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। इसलिए केंद्र सरकार अस्पतालों में 3 से 8 दवाओं को निशुल्क दें रही है। दवा का अभियान आज से शुरू हो रहा है। ये अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। इसमें दतिया, निवाड़ी, मऊगंज, छतरपुर, उमरिया में कार्यक्रम चलेगा। वहीं राजेन्द्र शुक्ल ने आप सांसद संजय सिंह के कुंभ स्नान के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर दिए गए बयान पर पार्टियों को सलाह दी।

Elephantiasis Disease

सांसद ने कही बड़ी बात

सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस तरह की घटनाओं को भी राजनीति का रंग देने का काम करते हैं। CM योगी ने खुद कुंभ की घटना पर आंकड़े पेश किए। जितनी भी बेहतर व्यवस्था हो सकती है वहां की गई। यह दुर्भाग्य की बात है कुछ लोगों ने अति उत्साह में बेरिकेट तोड़ दिए, जिससे ये घटना हुई।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Woman Death Vidisha: शादी में डांस करते-करते युवती की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

ये भी पढ़ें: Assault Pregnant Woman: गर्भवती महिला के साथ मारपीट, कोख में पल रही 6 माह के बच्चे की मौत

Tags :

.