मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bees Attack On Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर मधुमक्खियों का हमला

Bees Attack On Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में ड्रेजिंग मशीन के उद्घाटन के दौरान मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए।
06:07 PM Nov 30, 2024 IST | MP First

Bees Attack On Scindia: शिवपुरी। जिले के माधव नेशनल पार्क के सेलिंग क्लब ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मौके से निकाला लेकिन उनके साथ कुछ लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। बता दें कि आज शिवपुरी के एक दिवसीय दौरे पर संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे। यहां उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था।

माधव नेशनल पार्क में पहुंचे थे सिंधिया

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सिंधिया मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद माधव नेशनल पार्क पहुंचे थे। यहां उन्हें रामसर साइट चांदपाठा झील में व्यापत जलकुम्भी को हटाने के लिए लाई गई 1 करोड़ 20 लाख रूपए के कीमत की ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करना था। केंद्रीय मंत्री दोपहर साढ़े तीन बजे माधव नेशनल पार्क के सेलिंग क्लब पर पहुंच गए थे। यहां उनके साथ विधायक देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, सीसीएफ उत्तम शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

मधुमक्खियों ने किया हमला

बताया गया कि चांदपाठा झील पर पानी में तैरने वाले प्लेटफॉर्म को कुछ लोगों को ही जाने की अनुमति दे गई थी। बाकी लोगों को ऊपर सेलिंग क्लब पर ही रोक दिया था। केंद्रीय मंत्री सिंधिया जैसे ही प्लेटफॉर्म पर चढ़कर ड्रेजिंग मशीन की ओर बड़े तभी अचानक मधुमक्खियां भड़कना शुरू हो गईं और लोगों को काटना शुरू कर दिया। भड़की मधुमक्खियों को देखकर केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया और उन्हें सेलिंग क्लब होते हुए कार तक लेकर पहुंचे। इस दौरान कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। जानकारी के मुताबिक, सेलिंग क्लब के निचले हिस्से में मधुमक्खी के छत्ते लगे हुए थे। इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। वहीं, सुरक्षा के लिए मौके पर ड्रोन को उड़ाया जा रहा था। इसी ड्रोन की आवाज से और तेज हवा के चलते मधुमक्खियां भड़क गई थीं।

यह भी पढ़ें:

Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Tags :
bee attackBees Attack On ScindiaCCF Uttam SharmaChandpatha LakeCollector Ravindra Kumar ChoudharyDistrict Panchayat President Neha YadavJyotiraditya ScindiaMadhav National ParkMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMLA Devendra Jainmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMunicipal Council President Gayatri SharmaShivpuri NewsTrending NewsUnion MinisterViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article