Fertilizer Blackmarketing In Guna: खाद की कालाबाजरी पर बोले सिंधिया, कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे, बीजेपी नेता के देवर पर कृषि अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप

Fertilizer Blackmarketing In Guna: गुना। खाद पर सियासत गर्मा गई है। गुना में कृषि अधिकारी को बंधक बनाने को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी एमएलए प्रियंका मीना के देवर अनिरुध्द मीना के ऊपर कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय को बंधक...
fertilizer blackmarketing in guna  खाद की कालाबाजरी पर बोले सिंधिया  कहा  किसी को नहीं बख्शेंगे  बीजेपी नेता के देवर पर कृषि अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप

Fertilizer Blackmarketing In Guna: गुना। खाद पर सियासत गर्मा गई है। गुना में कृषि अधिकारी को बंधक बनाने को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी एमएलए प्रियंका मीना के देवर अनिरुध्द मीना के ऊपर कृषि अधिकारी अशोक उपाध्याय को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा था।

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने इस घटना को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे और सरकार को आढ़े हाथों लिया था। वहीं, अब इस पूरे घटनाक्रम पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। (Fertilizer Blackmarketing In Guna)

रिश्तेदार भी हो तो नहीं छोड़ेंगे

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाद की कालाबाजारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सिंधिया ने कहा कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में चाहे आपका हो, चाहे अध्यक्ष जी का हो या फिर कोई मेरा रिश्तेदार या पार्टनर भी क्यों ना हो। जिसका भी व्यक्ति हो, छोड़ा नहीं जाएगा। (Fertilizer Blackmarketing In Guna)

किसी को नहीं बख्शेंगे - सिंधिया

सिंधिया ने खाद की कालाबाजारी पर बयान देते हुए कहा कि विभाग के मामले में मैने स्पष्ट निर्देश दिए थे। कालाबाजारी पर मेरे पास रिपोर्ट आ रही थी। सब पर अंकुश लगाया जाएगा। (Fertilizer Blackmarketing In Guna)

किसी भी तरह का माफिया अगर मेरे क्षेत्र में हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप अन्नदाता का खाद लेंगे और उस पर व्यापार करोगे तो आप भी माफिया ही हो। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

गुना में एक कृषि अधिकारी ने बीजेपी विधायक प्रियंका मीना और उनके देवर अनिरुध्द मीना पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। आरोप है कि अधिकारी अशोक उपाध्याय को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद कृषि अधिकारी ने एसपी को लिखित शिकायत दी थी।

दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

इसी मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी विधायक प्रियंका मीना से कृषि उपसंचालक की जान को खतरा। एसपी को लिखित आवेदन में लगाए रंगदारी के आरोप। फिलहाल, देखना होगा कि अब इस मामले पर क्या एक्शन लिया जाता है। (Fertilizer Blackmarketing In Guna)Fertilizer Blackmarketing In Guna

ये भी पढ़ें: Bhind News : कांग्रेस विधायक फूलसिंह का विवादित बयान, पुलिस और महिलाओं पर की टिप्पणी

ये भी पढ़ें: MP Monsoon Update : एमपी के इंदौर में हुई भारी बारिश, आज 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Tags :

.