मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Virendra Khatik PC: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने RSS को बताया राष्ट्रवादी संगठन, बजट को लेकर कही बड़ी बात!

Virendra Khatik PC: इंदौर। केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक इंदौर में भाजपा के संभागीय कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने केंद्र सरकार के आम बजट...
04:35 PM Jul 28, 2024 IST | Sandeep Mishra

Virendra Khatik PC: इंदौर। केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक इंदौर में भाजपा के संभागीय कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने केंद्र सरकार के आम बजट 2024 को लेकर ब्यौरा रखा। केंद्रीय मंत्री ने सरकार के बजट को बहुत खास बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट के विकास के लिए काफी अहम है।

बजट को इन लोगों के लिए बताया अहम:

केंद्रीय मंत्री ने बजट को महिलाओं के लिए काफी खास करार दिया है। इसके अलावा गरीब, किसान, उद्योग, युवाओं और रोजगार सहित अन्य सेक्टर में किए गए प्रावधानों के बारे में भी मंत्री ने ब्यौरा दिया। मंत्री वीरेंद्र कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए मध्य प्रदेश के लिए 98 हजार करोड़ रुपए के बजट को लेकर भी अपनी बात रखी।

RSS को बताया राष्ट्रवादी संगठन:

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने आरएसएस को लेकर भी बात रखी। उनका कहना था कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है। केंद्रीय मंत्री ने RSS पर लगे प्रतिबंध को हटने पर कहा कि जो काम काफी सालों पहले हो जाना चाहिए उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब कर दिया है। इसके लिए पीएम को उन्होंने बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया। वहीं, मंत्री वीरेंद खटीक ने कृषि बिल को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लाए गए बिल को कुछ लोग वापस लाने के लिए हवा देने में लगे रहे।

ट्रांसजेंडर्स की सुविधाओं पर बात:

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने ट्रांसजेंडर की सुविधाओं को लेकर भी एक बात रखी। उनके पास एक मुद्दा आया था कि शहर में कई ट्रांसजेंडर्स मौजूद हैं और उनकी सुविधा के लिए भी इंदौर में काम होना चाहिए। शहर में न तो ट्रांसजेंडर्स के लिए टॉयलेट मौजूद है और न ही उनके लिए कोई अलग से रोजगार पोर्टल मौजूद है। मंत्री जी ने इस मुद्दे पर कहा कि आने वाले दिनों में हम संबंधित विभाग के साथ बैठक कर एक योजना बनाएंगे और पूरे देश में ट्रांसजेंडर्स को टॉयलेट के साथ ही अन्य सुविधाओं के बारे में योजना बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : Donkey Marry For Rain: अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे लोग, ग्रामीणों ने कराई गधा-गधी की शादी और करीला में राई

यह भी पढ़ें : Gwaior Crime News: धर्मेंद्र झां सुसाइड केस में आया नया मोड़, आत्महत्या के लिए उकसाने पर गायक की दोनों पत्नियों पर केस दर्ज

Tags :
Indore NewsLatest NewsMP newsMP News in HindiPress Conferencerastriya Swam Sevak sanghRSSTop NewsTransgenderTransgender FacilitiesTransgender NewsTrending NewsUnion Budget 2024Union MinisterUnion Minister Virendra KhatikViral NewsVirendra KhatikVirendra Khatik PCVirendra Khatik Press Conference

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article