मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का लिया आशीर्वाद

​​Ujjain mahakal mandir उज्जैन: बारह ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म...
02:40 PM Mar 11, 2025 IST | Amit Jha

Ujjain mahakal mandir उज्जैन: बारह ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती (Keshav Prasad Maurya in Ujjain mahakal mandir) श्रृंगार में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किए और भस्म आरती में शामिल भी हुए। केशव प्रसाद मौर्य ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान का ध्यान भी लगाया।

महाकाल मंदिर पहुंचे यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य 

बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान मौर्य भक्ति में लीन नजर आए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पूजन मंदिर के पुजारी महेश पुजारी (Bhasma Aarti Shringar Darshan) द्वारा संपन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गौरव शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने देश और प्रदेश की प्रगति की कामना करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना की। बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने आते रहते हैं। इससे पहले भी वे बाबा महाकाल के दरबार में आ चुके हैं।

भस्म आरती में शामिल होना सौभाग्य की बात- केशव प्रसाद मौर्य

बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अभिषेक (Ujjain mahakal mandir) के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, "जय श्री महाकाल भगवान महाकाल के दरबार में आने का अवसर  मिलना ही जीवन के लिए सौभाग्य की बात है होती है। आज भगवान महाकाल के दरबार में आकर के भस्म आरती देख कर के और जिस प्रकार से भावपूर्ण ढंग से भगवान महाकाल का श्रृंगार करने वाले श्रृंगार क​रने वाले जो थे, जो पूज्य गुरुजी थे, महाराज जी थे और सभी जिस श्रद्धा भाव से भगवान की सेवा में समर्पित थे। उसे देखकर नहीं लगता कि भगवान और भक्त के बीच में कोई अलगाव है।"

भगवान महाकाल दर्शन के लिए बुलाते रहें यही कामना

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "सब भगवान में विलीन हो रहे हैं और भगवान अपने साथ उन्हें सेवा का अवसर दे रहे हैं। मुझे भी इस प्रकार के आनंद की आज परम अनुभूति हुई है। मैं भगवान महाकाल के चरणों में यही प्रार्थना करता हूं कि वह अपनी कृपा बनाए र​खें और बार-बार दर्शन के लिए बुलाएं। देश का, समाज का अब तक कल्याण करें यही प्रार्थना है।"

(संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Holika Dahan: इस गांव में होली जलाना मना है पर खेलने पर नहीं पाबंदी, रोचक है वजह

ये भी पढ़ें: Holika Dahan Muhurat: जानिए भगवान महाकाल मन्दिर में कब होगा होलिका दहन

Tags :
Bhasma Aarti Shringar DarshanKeshav Prasad Maurya in Ujjain mahakal mandirmahakal mandir Bhasma AartiMP Ujjain Mahakal MandirUjjain Mahakal Bhasm AartiUjjain Mahakal MandirUjjain Mahakal Mandir NewsUjjain Mahakal TempleUjjain Mahakal Temple NewsUP Deputy CM Keshav Prasad Mauryaउज्जैन महाकाल मंदिरउज्जैन महाकालेश्वरउत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यभस्म आरतीमहाकाल की पूजामहाकाल मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article