Dadhicha Pratha: पत्नी की चाह में शिवपुरी पहुंचा युवक, बोला- यहां शादी के लिए लगती है लड़कियों की मंडी, धड़ीचा प्रथा में कराई जाती है शादी

Dadhicha Pratha: शिवपुरी। क्या आप विश्वास करेंगे कि मध्य प्रदेश में किसी जगह पर शादी के लिए लड़कियों की बोली लगती है। जी हां, इसी बात को सुनकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का रहने वाला युवक पत्नी की चाह में...
dadhicha pratha  पत्नी की चाह में शिवपुरी पहुंचा युवक  बोला  यहां शादी के लिए लगती है लड़कियों की मंडी  धड़ीचा प्रथा में कराई जाती है शादी

Dadhicha Pratha: शिवपुरी। क्या आप विश्वास करेंगे कि मध्य प्रदेश में किसी जगह पर शादी के लिए लड़कियों की बोली लगती है। जी हां, इसी बात को सुनकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का रहने वाला युवक पत्नी की चाह में शिवपुरी पहुंचा। यहां वह शादी के लिए योग्य लड़कियों की मंडी की तलाश करता हुआ मिला। युवक ने बताया कि उसकी शादी नहीं हो पा रही है। उसने शिवपुरी के बारे में सुना था कि यहां धड़ीचा प्रथा के तहत शादी कराई जाती है। साथ ही शादी के लिए लड़कियों की मंडी भी भरती है। यह सब उनसे यूट्यूब और इंटरनेट मिडिया पर सर्च किया। जब उसे विश्वास हो गया, तब वह खुद के लिए पत्नी की तलाश में शिवपुरी पंहुचा है।

35 साल हुई उम्र, नहीं हो रही थी शादी

बाराबंकी के गोकुलपुरा से शिवपुरी पहुंचे सोनेलाल मौर्य ने बताया कि उसकी उम्र 35 साल की हो चुकी है परन्तु उसकी शादी नहीं हो रही है। उसने आईटीआई भी किया है, उसे हिंदी और अंग्रेजी टायपिंग भी आती है। वर्तमान में वह जड़ी-बूटी का व्यापार करके पैसे भी कमाता है। इसके बावजूद उसकी शादी नहीं हो पा रही है। वह शादी के लिए कई मैरिज ब्यूरो से संपर्क कर चुका है। साथ ही वह शादी कराने वाली मेट्रिमोनियल बेवसाइटों के जरिए भी अपनी शादी के प्रयास कर चुका है। इतना सब करने के बाद भी उसका विवाह नहीं हुआ और उससे पैसे ले लिए गए।

यूट्यूब और इंटरनेट मीडिया पर खोजा शिवपुरी का नाम

सोनेलाल मौर्य ने बताया कि उसके छोटे भाई की शादी पक्की होने वाली है, इससे उसे ज्यादा घबराहट होने लगी थी। उसने कई यूट्यूब चैनल और वेबसाइटों पर शिवपुरी के बारे में पढ़ा और देखा था। इनमें शिवपुरी के बारे में बताया गया था कि शिवपुरी में पत्नी बनाने के लिए लड़कियों का फरवरी में मेला भरता है। जिन लोगों की शादी नहीं हो रही होती है, उनकी यहां इस मेले में धड़ीचा प्रथा (Dadhicha Pratha) के तहत शादी करा दी जाती है।

Sonelal morya Dadhicha Pratha Madhya Pradesh

सोने लाल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर उसने पढ़ा कि यहां लड़कियों की मंडी भी भरती है। इस मंडी में कुछ लोग बाहर से लड़कियां लाकर पैसे लेकर शादी भी कराते हैं। इस मंडी में एग्रीमेंट में आधार पर शादी करा दी जाती है। वह शादी के लिए परेशान हो चुका है। इसके चलते वह शिवपुरी शादी के लिए लड़की की तलाश में शिवपुरी पहुंचा है।

शिवपुरी में शादी के लिए मिलती हैं लडकियां

दरअसल इंटरनेट इस तरह की जानकारी से भरा पड़ा है जिसमें कहा गया है कि शिवपुरी में शादी के लिए लडकियां मिलती हैं। यही नहीं, कुछ वेबसाइट्स पर तो शिवपुरी में भरने वाले लड़कियों के मेले और वहां होने वाली लड़कियों की मंडी के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अतिरिक्त यहां धड़ीचा प्रथा (Dadhicha Pratha) के तहत शादी कराई जाती है। इस संबध में भी इंटरनेट मीडिया शिवपुरी के नाम से भरा पड़ा है।

धड़ीचा प्रथा के तहत कराई जाती हैं शिवपुरी में शादी

शिवपुरी में धड़ीचा प्रथा के साथ शादी कराई जाती है। इस प्रथा के तहत महिलाओं को 'किराए' पर दिया जाता था लेकिन धड़ीचा प्रथा के तहत शिवपुरी शादी के कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं। बता दें कि पुराने समय में, भारत के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बीच कुछ कुरीतियां पनपीं थी तभी शिवपुरी का नाम भी धड़ीचा प्रथा के तहत शादी कराने वालों में जोड़ दिया गया। माना जाता हैं कि धड़ीचा प्रथा किसी जमाने में एक कुप्रथा थी जो अब समय के साथ खत्म हो गई है। इसका कोई ऐतिहासिक दस्तावेजी प्रमाण नहीं है जो साबित करता हो कि महिलाएं एक साल के लिए किराए पर दी जाती थीं।

मध्य प्रदेश में नहीं है ऐसी कोई कुप्रथा

समाज हित के लिए एनजीओ के माध्यम से पिछले कई वर्षों से काम कर रहे रवि गोयल बताते हैं कि पिछले 15 सालों से वह एनजीओ के माध्यम से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करते हुए आ रहे हैं। उन्हें गांव-गांव घूमना पड़ता है लेकिन इस प्रकार से एक भी केस उन्हें ऐसा नहीं मिला जिससे धड़ीचा प्रथा के साथ शिवपुरी में शादी होने की पुष्टि हो सके। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत तथ्य है जो किसी तरह इंटरनेट के माध्यम से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP Politics News: बिहार और पश्चिम बंगाल से ज्यादा गुंडई मध्य प्रदेश में होती है – जीतू पटवारी

MP में अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, ‘सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत’

MP Shahdol News: किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों किसानों के खेतों में नहीं उगी फसल, सर पर चढ़ा बैंकों का कर्जा

Tags :

.