मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sterilization Of Stray Dogs: आवारा डॉग्स की नसबंदी को लेकर हंगामा, नगर निगम ने दिया 1 करोड़ का ठेका

Sterilization Of Stray Dogs: ग्वालियर में आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। एनिमल लवर्स ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए।
06:55 PM Nov 25, 2024 IST | Suyash Sharma

Sterilization Of Stray Dogs: ग्वालियर। शहर में आज आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर हंगामा देखने को मिला। एनिमल लवर्स नगर निगम दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव की गाड़ी के सामने कुत्ते के शव को डालकर प्रदर्शन किया। एनिमल लवर्स का आरोप है कि नसबंदी के दौरान लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इसके अलावा आरोप है कि नगर निगम ने नसबंदी के लिए एक करोड़ का टेंडर किया। इसमें अनफिट डॉक्टरों के द्वारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है, जिसके कारण कुत्तों की मौत हो रही हैं।

निगम पर नसबंदी का ठेका देने का आरोप

एनिमल लवर्स छाया तोमर ने आरोप लगाया है कि नगर निगम कुत्तों की नसबंदी के लिए एक करोड़ का ठेका दिया है। इसी को लेकर इस डॉगी की नसबंदी की गई थी और नसबंदी के बाद आज उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर निगम में नसबंदी के दौरान अगर स्वीपर इंजेक्शन लग रहा है, तो आप समझ सकते हैं कि कितनी बड़ी लापरवाही है। इसलिए कुत्तों की मौत हो रही है।

क्या नसबंदी से हुई डॉग्स की मौत?

वहीं नसबंदी अभियान प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद यह पूरी तरह ठीक हो गया था। उसके बाद उसको फीवर आना शुरू हुआ। उसके बाद डॉक्टरों ने इसका इलाज भी किया था लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान ही डॉग की मौत हो गई। मतलब नसबंदी के दौरान 3 से 4 हजार ऑपरेशन हुए। जो डॉगी कमजोर होता है या पहले से ही बीमार होता है, उसकी देखरेख की जाती है। अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा नसबंदी कराई जाती है और सभी डिग्री और डिप्लोमा किए हुए डॉक्टर्स हैं। प्रभारी ने बताया कि सीनियर डॉक्टर की देखरेख में यह सारे काम होते है।

यह भी पढ़ें:

Susner Hospital MP: 5 डॉक्टरों के भरोसे पूरा अस्पताल, पोस्टमार्टम तक के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते

Tags :
Animal lover Chhaya TomarCommissioner Aman VaishnavDeath of the dogdog dies during sterilizationGwalior Municipal CorporationGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMunicipal Corporation accused of negligenceSterilization Of Stray Dogsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article