मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, जौरा में SDM की टीम पर पथराव, भिंड में पुलिस से झड़प, वीडियो वायरल

Jaura News MP : मुरैना। जिले की जौरा तहसील में बगचीनी थाना इलाके के चौखट्टा गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जमकल बवाल हुआ। अतिक्रमण हटाने के लिए SDM अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। मगर अतिक्रमण करने...
05:14 PM Jul 19, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Jaura News MP : मुरैना। जिले की जौरा तहसील में बगचीनी थाना इलाके के चौखट्टा गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जमकल बवाल हुआ। अतिक्रमण हटाने के लिए SDM अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। मगर अतिक्रमण करने वालों ने टीम पर पथराव कर दिया। JCB- दमकल के कांच फोड़ दिए।

अतिक्रमण हटाने पर कर दिया पथराव

जौरा SDM प्रदीप सिंह तोमर औखाफ की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। पुलिस टीम भी साथ थी। टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया ही था कि अचानक पथराव होने लगा। अतिक्रमण करने वालों ने पत्थरों से हमला कर जेसीबी और दमकल वाहन के कांच फोड़ दिए। अचानक हुए इस हमले के बाद टीम भी घबरा गई और वापस लौट आई।

पुलिस फोर्स लेकर फिर पहुंचे SDM

जौरा SDM ने अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव की जानकारी प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद SDM एडिशनल एसपी अरविंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लेकर फिर से चौखट्टा गांव पहुंचे। तब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो सकी। (Jaura News MP)

अदालत के आदेश पर हटाए अतिक्रमण

जौरा एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर औखफ की जमीन से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान सुबह पथराव किया गया, इसके बाद अब पुलिस टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। एडिशनल एसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि फिलहाल मौके पर पूरी तरह शांति है।

भिंड में पुलिस से झड़प, वीडियो वायरल

भिंड जिले के रौन कस्बे में भी अतिक्रमण हटाने पर हंगामा हुआ। रौन नगर परिषद की टीम पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची। तभी अतिक्रमण करने वालों ने टीम पर पथराव कर दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा, तब अतिक्रमण हटाए जा सके।

यह भी पढ़ें : Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया

यह भी पढ़ें : Bhopal News: अब महिला यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगे सैनिटरी पैड्स, भोपाल मंडल की ओर से शानदार पहल

Tags :
Jaura NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMorena Newsजौरा न्यूजमध्यप्रदेश न्यूजमध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूजमुरैना न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article