Usha Thakur Indore: मदरसे में दी जाती है राजद्रोह की ट्रेनिंग - उषा ठाकुर

Usha Thakur Indore: भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि मदरसों में राजद्रोह की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद सियासत में भूचाल आ गया।
usha thakur indore  मदरसे में दी जाती है राजद्रोह की ट्रेनिंग   उषा ठाकुर

Usha Thakur Indore: इंदौर। पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक उषा ठाकुर हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने जिस तरह से हाउस अरेस्ट मामले में मदरसा प्रबंधक को गिरफ्तार किया तो उसको लेकर उन्होंने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। वहीं, एक बार फिर मंत्री अपने अनोखे बयानों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं और बयान के कई मतलब भी निकले जा रहे हैं।

उषा ठाकुर का विवादित बयान

बता दें कि पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने डिजिटल हाउस अरेस्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दो मदरसा संचालकों को गिरफ्तार किया। यहां पुलिस पूरे मामले में जांच करने में जुटी हुई है। तो वहीं पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक उषा ठाकुर का एक बयान इस पूरे मामले को लेकर सामने आया। उषा ठाकुर ने कहा कि उनकी राष्ट्रद्रोही गतिविधियों को हमें पहचानना होगा। जब हम मदरसे को लेकर बात करते हैं कि यह राजद्रोह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तब कहा जाता है कि यह लोग ऐसे ही बात करते हैं।

पुलिस है बधाई की पात्र

ठाकुर ने कहा कि अब तो इंदौर पुलिस ने प्रमाण भी दे दिया है। मुझे गर्व है पुलिस पर और सारे अधिकारियों को में बधाई देना चाहती हूं। जिस प्रकार पुलिस ने कार्रवाई की, वह बधाई के पात्र है। उषा ठाकुर (Usha Thakur Indore) आगे नहीं रुकी और उन्होंने कहा कि मदरसा मामले में पकड़े गए मदरसे के प्रबंधक अली और असद के बारे में पूरे मामले की विस्तृत जांच होना चाहिए। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उषा ठाकुर ने कहा कि अभी देशभक्त भाई-बहन से अपील है कि जागरूक रहें, सजग़ रहें, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का डटकर सामना करें और अपना कर्तव्य निभाएं।

यह भी पढ़ें:

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर 15 IAS अधिकारियों के तबादले, यहां जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

Jyotiraditya Scindia Ramp Walk: जब रैंप पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनीति के बाद रैंप पर बिखेरा जलवा!

Tags :

.