Vaccinations For Animals: यह व्यापारी जानवरों को भी लगवा रहा है टीका, अभियान की हर तरफ हो रही चर्चा

Vaccinations For Animals: बुरहानपुर। जिले के अमरावती रोड स्थित एक निजी शॉप संचालक ने एक अनोखा टीकाकरण अभियान चलाया है।
vaccinations for animals  यह व्यापारी जानवरों को भी लगवा रहा है टीका  अभियान की हर तरफ हो रही चर्चा

Vaccinations For Animals: बुरहानपुर। जिले के अमरावती रोड स्थित एक निजी शॉप संचालक ने एक अनोखा टीकाकरण अभियान चलाया है। इस टीकाकरण के बारे में जिसको भी पता चला पहले तो वह आश्चर्यचकित हो गए। क्योंकि, यह टीकाकरण इंसानों के लिए नही बल्कि पालतू जानवरों के लिए आयोजित किया गया। दरअसल, इस शिविर में पालतू जानवरों को मुफ्त में टीके लगाए गए।

जानवरों के लिए टीकाकरण

जब लोगों को इस टीकाकरण की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में कुत्ता और बिल्ली को लेकर लोग दुकान पहुंच गए। उन्होंने अपने-अपने पालतू जानवरों को वैक्सीन लगाई। इस शिविर में पशु प्रेमियों से शुल्क नहीं लिया गया। यह पूरी तरह निःशुल्क था। पहले दिन करीब 100 कुत्ता और बिल्लियों को टीका लगाया गया ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी का संक्रमण जकड़ न पाए और वह पूरी तरह स्वस्थ रहे।

जानवरों की हिफाजत के लिए अभियान

बता दें कि पब्लिक में पालतू जानवरों के प्रति जागरूक करने के लिए इस शिविर को आयोजित किया गया। अधिकांश लोग जानवर तो अपना लेते है लेकिन उनकी देखभाल, रखरखाव के प्रति जागरूक नहीं रहते हैं। ऐसे में उन्हें रेबीज, वायरस, फीवर सहित अनेकों प्रकार की बीमारियां जकड़ लेती हैं। इसको देखते हुए शहर के एक जागरूक व्यवसायी ने बीड़ा उठाया। उन्होंने खुद के खर्च से 100 जानवरों को टिका लगवाया।

Vaccinations For Animals

दूसरे चरण में फिर इन्हीं जानवरों को दूसरा बूस्टर डोज लगवाएंगे। ताकि इनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े। इसके अलावा इस टीके से उसके स्वास्थ्य पर बेहतर असर पड़ेगा। इस टीकाकरण के बाद यदि यह पालतू जानवर किसी व्यक्ति को काटता है तो उसका दुष्प्रभाव नही पड़ेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में पालतू जानवरों के प्रति जागरूकता लाना है। इससे लोग अपने बच्चों की तरह उसकी व्यवस्थित तरीके देखभाल कर सके।

ये भी पढ़ें: Chhatarpur Luteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन ने खोल दिए सभी राज़, बताया किस 'बाबा' के कहने पर किया इतना बड़ा कांड

ये भी पढ़ें: भोपाल में लोकायुक्त की रेड से हड़कंप, RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर से अब तक 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

Tags :

.