मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vaishnavi selected in World Cup: वर्ल्ड कप में धमाल मचाएगी ग्वालियर की वैष्णवी, वीमेंस वर्ल्ड कप अंडर 19 टीम में चयन

Vaishnavi selected in World Cup: ग्वालियर। क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय अंडर-19 टीम में वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन हो गया है।
10:25 PM Dec 24, 2024 IST | Suyash Sharma

Vaishnavi selected in World Cup: ग्वालियर। क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय अंडर-19 टीम में वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन हो गया है। मलेशिया में जनवरी 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप में ग्वालियर की वैष्णवी भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा होगीं। वैष्णवी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन रही है। वैष्णवी की इस कामयाबी पर ग्वालियर अंचल में खुशी का माहौल है।

वैष्णवी के परिवार में खुशी की लहर

महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप (Vaishnavi selected in World Cup) के लिए घोषित भारतीय टीम में ग्वालियर की वैष्णवी को सिलेक्ट किया गया। भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद वैष्णवी के माता-पिता बहुत खुश हैं। वैष्णवी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उसके माता-पिता ने बड़ी मेहनत की। वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। वैष्णवी लेफ्ट आर्म हैं लेकिन वह ऑलराउंडर भी हैं। जब बल्लेबाजी करती हैं तो चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है।

ऐसा रहा वैष्णवी का करियर

वैष्णवी ने 2017 में अंडर-16 एमपी की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। अभी एमपी की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेल रही हैं। वैष्णवी इंडिया अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। साल 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का डालिया अवार्ड दिया था। ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहीं वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में कामयाबी का लंबा सफर तय किया।

उनके कोच भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। यह वर्ल्ड कप जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित होगा। यह पहला मौका है जब ग्वालियर अंचल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में खेलेगी। वैष्णवी की यह कामयाबी न सिर्फ ग्वालियर चंबल में बेटियों के प्रति लोगों की नजरिया में बदलाव लाएगा बल्कि बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादायी साबित होगी।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Congress Protest: जल जीवन मिशन घोटाले पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस का आरोप- योजना में 40% भ्रष्टाचार

Tags :
cricketer Vaishnavi SharmaGwalior ChambalGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSports newsT20 World Cup 2025T20 World Cup 2025 Team India AnnouncementTansen Cricket AcademyTeam India AnnouncementTeam India Schedule Under 19 world cup 2025Top NewsTrending NewsU19 India TeamVaishnavi selected in World CupVaishnavi SharmaVaishnavi Sharma selected in the teamViral NewsViral PostWomen's Cricketer World Cup TournamentWomen's World Cup Under 19Womens U19 Indian Cricket TeamWomens U19 Indian Cricket Team AnnouncementWorld Cup 2025World Cup 2025 Team India Announcementएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़टी20 विश्व कप 2025 टीम इंडिया अनाउंसमेंटटीम इंडिया अनाउंसमेंटटीम इंडिया शेड्यूल अंडर 19 विश्व कप 2025मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजविश्व कप 2025 टीम इंडिया अनाउंसमेंटवीमेंस अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article