मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Van Vihar National Park: वन विहार नेशनल पार्क में घूमना हुआ महंगा! एंट्री चार्ज में भारी इजाफा

Van Vihar National Park Bhopal भोपाल: राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों के दीदार करना अब महंगा (Van Vihar National Park Bhopal) हो गया है। पैदल, टू और फोर व्हीलर सहित अन्य साधनों...
11:23 AM Nov 07, 2024 IST | Saraswati Chandra

Van Vihar National Park Bhopal भोपाल: राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों के दीदार करना अब महंगा (Van Vihar National Park Bhopal) हो गया है। पैदल, टू और फोर व्हीलर सहित अन्य साधनों के जरिए पार्क के एंट्री चार्ज में 30 फीसदी से ज्यादा तक की वृद्धि कर दी गई है।

वन विहार पार्क में घूमना हुआ महंगा

जारी किए गए नए शुल्क चार्ट के मुताबिक अब पैदल घूमने के लिए पर्यटकों (Bhopal Van Vihar ) को 20 रुपए की जगह 25 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, दो पहिया वाहन से 30 रुपए की जगह 40 और कार से प्रवेश करने के लिए 250 रुपए की जगह 300 रुपए देने होंगे।

वन विहार नेशनल पार्क में संशोधित प्रवेश शुल्क

नए संशोधित प्रवेश शुल्क के अनुसार, अब पार्क के वाहन से सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) करने पर पैदल प्रति व्यक्ति 25 रुपए, स्वयं की साइकिल ले जाने पर 30 रुपए, 5-12 वर्ष (प्रति व्यक्ति) 30 रुपए, पार्क की साइकिल किराए पर लेने पर 40 रुपए, सम्पूर्ण वाहन 6 व्यक्ति पर 1000 रुपए, टू व्हीलर, 2 व्यक्ति 80 रुपए, ऑटो रिक्शा, 4 व्यक्ति के लिए 120 रुपए और संपूर्ण वाहन 6 व्यक्ति के लिए 1500 रुपए एंट्री फीस के रूप में चुकाने होंगे।

वन विहार पार्क में घूमने से पहले जान लें नई दर

वहीं, इस संबंध में वन विहार पार्क संचालक ने कहा कि संशोधित दरें गुरुवार, 7 नवंबर से लागू कर दी गई हैं। प्रबंधन के मुताबिक, बैटरी-चलित वाहनों के लिए इन दरों की 75 फीसदी राशि देय होगी। शुल्क में प्रत्येक तीन वर्ष में 10 फीसदी की वृद्धि होगी, जिसे 5 तक पूर्णांकित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों के लिए शुल्क दोगुना निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि फोर व्हीलर, 5 व्यक्ति 300 रुपए, फोर व्हीलर, 5 से अधिक व्यक्ति 500 रुपए, मिनी बस, 20 व्यक्ति 1100 रुपए और बस, 20 से अधिक व्यक्ति 2200 रुपए चुकाने होंगे।

सूर्यास्त के बाद सफारी भ्रमण शुल्क में बढ़ोतरी

वहीं, अब सूर्यास्त के बाद पार्क के वाहन से सफारी भ्रमण करना भी महंगा (Van Vihar National Park Bhopal entry charge increased) हो गया। सफारी शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। वनविहार नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क में इजाफा किया गया है। नई दरें आज (गुरुवार, 7 नवंबर) से लागू कर दी गई हैं।

गोल्फ कॉर्ट से भ्रमण करने पर चुकाने होंगे इतने रुपए

वहीं, गोल्फ कॉर्ट से भ्रमण (प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त) करने के दर में भी संशोधन किया गया है। अब कॉर्ट से भ्रमण करने पर प्रति व्यक्ति 60 रुपए, 5-12 वर्ष (प्रति व्यक्ति) 40 रुपए, जबकि गोल्फ कॉर्ट 6 लोगों के भ्रमण के लिए 600 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान जाने वाले माल में नकली DOC मिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार!

ये भी पढ़ें: Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Tags :
Bhopal Van ViharVan Vihar National Park BhopalVan Vihar National Park Bhopal entry chargeVan Vihar National Park NewsWild Animals in Bhopalभोपाल वन विहार नेशनल पार्कवन विहार नेशनल पार्कवन विहार पार्क

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article