गुजरात के शेरों से गूंजेगा भोपाल का वन-विहार, 16 साल बाद आया शेरों का जोड़ा

Van Vihar National Park Bhopal भोपाल: राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 2 बाघों के बदले गुजरात से 2 एशियाई शेर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गुजरात ने आखिरकार 2 शेर मध्य प्रदेश को...
गुजरात के शेरों से गूंजेगा भोपाल का वन विहार  16 साल बाद आया शेरों का जोड़ा

Van Vihar National Park Bhopal भोपाल: राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 2 बाघों के बदले गुजरात से 2 एशियाई शेर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद गुजरात ने आखिरकार 2 शेर मध्य प्रदेश को भेजे हैं। गुजरात के जूनागढ़ सक्करबाग जू से एशियाटिक लॉयन का जोड़ा (Asiatic Lion Pair) करीब एक हजार किमी का सफर तय कर वन विहार पहुंचा। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों को क्वारंटाइन में रखा गया है। फिलहाल पर्यटक इनका दीदार नहीं कर सकेंगे।

16 साल बाद गुजरात से आया शेरों का जोड़ा

बता दें कि, एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इन शेरों (Van Vihar National Park Bhopal) को लाया गया है। इनके बदले में वन विहार से बाघ का जोड़ा वहां भेजा गया था। वन विहार के डॉक्टरों और विशेषज्ञों की 9 सदस्यीय टीम दो विशेष वाहनों में लॉयन के इस जोड़े को लेकर वन विहार पहुंची। दोनों की उम्र तीन वर्ष है। अधिकारियों के मुताबिक इन्होंने मीट भी खाया।

शेरों की संख्या हुई 5 पांच

गुजरात से एशियाटिक लॉयन का जोड़ा आने (Animal Exchange Program) के साथ ही वन विहार में सत्या, गंगा और नंदी सहित शेरों की संख्या 5 हो गई है। इनमें 2 नर और 3 मादा हैं। बता दें कि जूनागढ़ से शेर लाने की कवायद पिछले पांच सालों से चल रही थी। लिखित अनुबंध के बावजूद जूनागढ़ जू प्रबंधन तीन बार मुकर चुका था।

नर लॉयन की आंखों के पास चोट

वन विहार प्रबंधन ने जो फोटो रिलीज किए हैं, उनमें नर लॉयन की आंखों के पास चोट का निशान है। वहीं, पिछले पैरों के पास चोट के दो पुराने निशान भी हैं। वन विहार नेशनल पार्क के सहायक संचालक एसके सिन्हा नेशनल पार्क ने बताया, "मादा लॉयन एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जूनागढ़ से लॉयन का जोड़ा वन विहार लाया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। इसके एवज में बाघ का एक जोड़ा पहले ही यहां से भेजा जा चुका है।"

21 दिन बाद पर्यटक कर सकेंगे दीदार

वन विहार नेशनल पार्क के सहायक संचालक ने कहा कि अभी इन शेरों को निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद इन शेरों को बाड़े में लाया जाएगा, जिसके बाद दर्शक इनका दीदार कर सकेंगे। वहीं, वन विहार में एशियाटिक लॉयन का जोड़ा देखने के लिए पर्यटकों को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में लोकायुक्त की रेड से हड़कंप, RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर सेअब तक 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma News: सौरभ शर्मा की ग्वालियर में भी हैं करोड़ों की सम्पत्तियां, दोस्त का क्या है रोल?

Tags :

.