VD Sharma Khajuraho News : संसदीय दल की बैठक से पहले लिया महादेव का आशीर्वाद, पीएम के लिए क्या बोले खजुराहो सांसद ?
VD Sharma Latest News: मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और नवनिर्वाचित सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज खजुराहो पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए।
आतिशबाजी से किया सांसद का स्वागत
नवनिर्वाचित सांसद विष्णुदत्त शर्मा का खजुराहो में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से ढोल नगाड़े बजवाए और आतिशबाजी कर जमकर उत्सव मनाया। इसके बाद शर्मा ने खजुराहो मतंगेश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन कर पूजा- अर्चना की।
'महादेव के आशीर्वाद से मिली जीत'
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंदिर से बाहर निकलकर मीडिया से भी बात की। उन्होंने जीत के सवाल पर कहा कि यह सब खजुराहो मतंगेश्वर महादेव का आशीर्वाद है। उन्हीं का आशीर्वाद लेकर चुनाव की शुरुआत की थी।
मोदी पर भी महादेव का आशीर्वाद- शर्मा
वीडी शर्मा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने दर्शनों के बाद कहा कि मंगतेश्वर महादेव ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
5 लाख से ज्यादा वोट मार्जिन से जीते शर्मा
वीडी शर्मा खजुराहो से सांसद चुने गए हैं। विष्णु दत्त शर्मा 5 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीतने वाले नेताओं में शुमार हैं। वीडी शर्मा को 7 लाख 75 हजार से ज्यादा मत मिले। उन्होंने बसपा उम्मीदवार कमलेश कुमार को 5 लाख 41 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी।