मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vehicle Checking Campaign: धूम-धूम कर बाइक चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, बुलेट राजा का उतारा भूत!

Vehicle Checking Campaign: बुरहानपुर में पुलिस ने रेसिंग बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एक बुलेट चालक पर कार्रवाई की गई।
10:42 PM Nov 28, 2024 IST | MP First

Vehicle Checking Campaign: बुरहानपुर। जिले के शाहपुर में पुलिस ने रेसिंग के शौकीन बाइकर्स के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीआई अखिलेश मिश्रा ने एक बुलेट चालक को रोक कर रेसिंग का भूत उतारा दिया। दरअसल, नगर में एक बुलेट राजा तेज आवाज सायलेंसर लगाकर बुलेट चलाते पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक युवक ने बुलेट में 110 डेसिबल से ज्यादा आवाज वाला सायलेंसर लगा रखा था। इससे तेज आवाज आ रही थी।

बुलेट राजा पर एक्शन

तेज सायलेंसर के चलते तेज ध्वनि की आवाज से लोग प्रभावित हो रहे थे। चेकिंग के दौरान यह बुलेट राजा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत युवक पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान बाइक चालक के पास लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके अलावा बाइक भी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। इस मामलें में पुलिस ने असली मालिक से सम्पर्क करना चाहा लेकिन बाइक मालिक इंदौर निवासी है, जिससे बात नहीं हो पाई। कुल मिलाकर युवक हर तरफ से परेशानी में घिर गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

चेकिंग अभियान में हो रही धरपकड़

बता दें कि इन दिनों बाइकर्स सड़कों पर खूब धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस के पास आई। शिकायत के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई। पुलिस ने चेकिंग अभियान छेड़कर संदिग्ध वाहनों पर धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस ने दो पहिया वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। जिले भर में यह अभियान शुरू हो गया है। शहर में भी यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। नियमों के अनदेखी करने पर कार्रवाई की जा रही है। इससे दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: Gwalior Scam News: हितग्राहियों को राशन के बदले नोट, पीडीएस संचालक की नियत में खोट!

यह भी पढ़ें: Khandwa Police News: शादीशुदा युवती को थाना प्रभारी ने दिया ऐसा ऑफर कि SP ने सस्पेंड कर दिया

Tags :
action on bullet driverbike checking campaignBurhanpur NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRacing bikersTrending NewsVehicle Checking CampaignViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article