Three People Died In Road Accident Jabalpur : चीतल से टकरा कर पलटी तेज रफ्तार पिकअप, तीन लोगों की मौत

Three People Died In Road Accident Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में वन्यजीव चीतल की वजह से बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। चीतल अचानक दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया था, जिससे...
three people died in road accident jabalpur   चीतल से टकरा कर पलटी तेज रफ्तार पिकअप  तीन लोगों की मौत

Three People Died In Road Accident Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में वन्यजीव चीतल की वजह से बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। चीतल अचानक दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया था, जिससे टकरा कर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

चीतल को बचाने की कोशिश में पलटी गाड़ी

यह हादसा जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र के शरदा गांव के पास हुआ। गुरुवार शाम एक पिकअप वाहन खितौला से कटनी की ओर जा रहा था। लोगों के मुताबिक पिकअप रफ्तार में थी, इस बीच अचानक एक चीतल दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया। पिकअप चालक ने चीतल को बचाने की कोशिश भी की। मगर वाहन चीतल से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया।(Three People Died In Road Accident Jabalpur)

यह भी पढ़ें : NEET Exam 2024 में ग्रेस मार्क्स विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 छात्र दोबारा देंगे परीक्षा

हादसे में 3 की मौत, 5 लोग घायल

हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। शरदा गांव के पास हुए हादसे को लेकर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। जबकि शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है। लोगों का कहना है कि वन्यजीव कई बार ऐसे ही अचानक से सड़कों पर आ जाते हैं, जिससे हमेशा वाहन चालकों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

यह भी पढ़ें : Morena Crime News: दुश्मनी का आग में अंधे पोते ने 54 साल बाद लिया दादा की मौत का बदला

यह भी पढ़ें : MP Air Taxi Service : देश में पहली बार एमपी में एयर टैक्सी सेवा शुरू, कैसे करें बुकिंग, कितना मिलेगा डिस्काउंट ? जानें सब कुछ

Tags :

.