Bhupendra Singh Video: खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह का दो पैग ज्यादा पियो और होली मनाओ वाला वीडियो वायरल! जानें पूरा मामला
Bhupendra Singh Video: सागर। रविवार की रात से खुरई विधायक पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के होली पर दो पैग ज्यादा पीने की बात कहने का वीडिया जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, होली मिलन समारोह में अपने क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित कर रहे थे।
भूपेंद्र सिंह का वीडियो वायरल
रविवार रात लगभग 10 बजे से खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि होली मनाओ दो पैग ज्यादा पियो। यहां तक कि विपक्ष के प्रदेश स्तर के नेता भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से इस वीडियो को शेयर करके तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने मंच से कहा है कि होली मनाओ और दो पैग ज्यादा पियो।
#ViralVideo : नेता जी की ये कैसी सलाह? बोले- दो पैग ज्यादा पियो और होली मनाओ, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री एवं खुरई से बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री कह रहे हैं कि होली मनाओ दो पैग… pic.twitter.com/EnIi7P1v0W— MP First (@MPfirstofficial) March 17, 2025
ऐसा है पूरा मामला
दरअसल, उन्होेंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि विधानसभा से नाम कटवाने के बाद भी वे खुरई से ही चुनाव लडेंगे। वे कहीं नहीं जा रहे हैं। अबकी बार वे एक लाख वोटों से जीतेंगे। चिंता न करें होली मनाओ और दो पैग ज्यादा पियो। यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह उन्होंने होली मिलन समारोह में खुरई में रविवार को कहा था।
(सागर से कृष्णकांत नगाइच की रिपोर्ट).
ये भी पढ़ें: मथुरा में कृष्ण मंदिर को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे CM मोहन यादव, बोले- वोट के लिए करते हैं राम-राम
ये भी पढ़ें: Gwalior Pollution AQI: करोड़ों खर्च करने के बाद भी कम नहीं हुआ ग्वालियर में प्रदूषण, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन