मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Constable Liquor Chicken Party: पुलिस वर्दी में ऑन ड्यूटी कांस्टेबल की दारू-चिकन पार्टी का वीडियो वायरल, लोगों को धमकाने का भी आरोप

Constable Liquor Chicken party: जबलपुर पुलिस के जवान ऑन ड्यूटी पर चिकन पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। सीनियर को यह वीडियो रास नहीं आया।
09:18 PM Jan 02, 2025 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Constable Liquor Chicken party: जबलपुर। जिले में बढ़ते अपराध और पुलिसिंग सिस्टम में कसावट लाने की पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के दावों की पोल खुद जबलपुर पुलिस के जवान खोलते नजर आ रहे हैं। जबलपुर पुलिस के एक कांस्टेबल का न्यू इयर सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बरेला थाने में पदस्थ कांस्टेबल महेंद्र मरावी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस वर्दी पहने ऑन ड्यूटी कांस्टेबल दारू-चिकन पार्टी करता नजर आ रहा है। यह बरेला के पास ही एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है। हालांकि, एमपी फर्स्ट न्यूज ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

ऑन ड्यूटी दारू-चिकिन पार्टी 

बरेला थाना में पदस्थ कांस्टेबल महेंद्र मरावी पुरवा गांव के पास बने एक फार्म हाउस में अपने दोस्तों के साथ दारू-चिकन पार्टी मना रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि ये पार्टी नए साल के जश्न के तहत चल रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये सब पुलिस वर्दी पहनकर (Constable Liquor Chicken Party) ऑन ड्यूटी किया गया। पुरवा गांव में फार्म हाउस के पास पुलिस कांस्टेबल और उसके दोस्तों ने शराब-कवाब पार्टी में जमकर धमाल किया। तेज आवाज में डीजे बजाया, जिससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने ऐसे कानफोडू शोर शराबे की पार्टी का विरोध किया तो पुलिस वर्दी में कांस्टेबल महेन्द्र मरावी द्वारा ग्रामीणों को धकमाने की बात भी सामने आई। वहीं, इस दारू-चिकिन पार्टी में पुलिसिंग दबंगई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियों से अफसर खफा

सोशल मीडिया में बरेला थाने के कांस्टेबल महेन्द्र मरावी के पुलिस वर्दी में पार्टी व जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अफसरों तक भी पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो से खासे खफा हैं और एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने बरेला थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। एएसपी प्रदीप शेंडे का कहना है कि पुलिस पता लगा रही है कि कांन्स्टेबल का वीडियो किस स्थिति में बनाया गया। बरेला थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो निश्चित रूप से वायरल हो रहा है लेकिन किसी ने भी लिखित में शिकायत नहीं दी। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur High Court Decision: देश विरोधी नारे लगाए तो हाई कोर्ट ने दी ‘भारत माता की जय’ बोलने और तिरंगे को 21 बार सलामी देने की सजा

Gwalior Consumer Court: डॉक्टरों ने इलाज में की लापरवाही, अब देना होगा एक लाख का हर्जाना

Tags :
Barela police stationConstable Liquor Chicken Partyconstable made reel on Pushpa filmConstable Mahendra MarawiConstable's liquor-chicken partyJabalpur Hindi newsJabalpur newsJabalpur PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Policemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNew year partyPurwa Villagesocial mediaTop NewsTrending Newsupdate newsVideo viralViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article