Vidhan Sabha By-Election in MP: एमपी के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा,10 जुलाई को होगा मतदान,15 को रिजल्ट
Vidhan Sabha By-Election in MP भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के खाली हुए अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा। रिजल्ट 13 जुलाई को आएगा। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एमपी के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 14 जून से नामांकन पर्चा भरने की तारीख तय कर दी है। 26 जून नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है। बताते चलें कि कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई।
क्यों खाली हुई है अमरवाड़ा की सीट
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। जिसके बाद से यह सीट खाली पड़ी है। अब इस सीट पर उप चुनाव की घोषणा हो गई है। सोमवार 10 जून 2024 से छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
एक राज्यसभा और तीन विधानसभा सीटों पर भी होगा चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक राज्यसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की संभावना है। भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच गए है। अब उनकी जगह राज्यसभा की सीट खाली हो गई है। इसी तरह बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान सांसद बन गए हैं। वह अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। ऐसे में बुधनी विधानसभा सीट खाली होगी। इसके अलावा दो कांग्रेस विधायक विजयपुर से रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है। हालांकि अभी दोनों ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
यह भी पढ़े : Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज ही संभव, कभी हो सकता मंत्रालयों का बंटवारा