Vidisha Bija Mandal News: पूजा की मांग को लेकर अड़े हिंदू संगठन, मुस्लिमों ने विवाद से झाड़ा पल्ला

Vidisha Bija Mandal News: विदिशा। मध्य प्रदेश में बीजा मंडल को लेकर पिछले कुछ समय से चला रहा विवाद अपने चरम स्तर पर पहुंच चुका है। एक तरफ जहां हिंदू संगठन इसे मंदिर बताते हुए यहां पर पूजा-अर्चना का अधिकार...
vidisha bija mandal news  पूजा की मांग को लेकर अड़े हिंदू संगठन  मुस्लिमों ने विवाद से झाड़ा पल्ला

Vidisha Bija Mandal News: विदिशा। मध्य प्रदेश में बीजा मंडल को लेकर पिछले कुछ समय से चला रहा विवाद अपने चरम स्तर पर पहुंच चुका है। एक तरफ जहां हिंदू संगठन इसे मंदिर बताते हुए यहां पर पूजा-अर्चना का अधिकार देने की मांग कर रहे हैं वहीं मुस्लिम संगठनों ने भी इस मामले (Vidisha Bija Mandal News) में बड़ा बयान दिया है।

क्या है पूरा मामला

विदिशा जिले में बीजा मंडल को लेकर विवाद चरम पर पहुंच गया है। दरअसल, हिंदू संगठन के लोग हर बार नागपंचमी के अवसर पर यहां पूजा-अर्चना करते हैं। इस बार भी हिंदू संगठन ने बीजा मंडल के अंदर पूजा-अर्चना की अनुमति मांगी थी, लेकिन ASI ने पूजा के लिए अनुमति नहीं दी।

ऐसे में नाराज हिंदू संगठनों ने विजय मंदिर में नियमित रूप से पूजा करने की स्वीकृति देने की मांग की है। आपको बता दें यहां पर हर वर्ष नाग पंचमी के अवसर पर पूजा की जाती है। जबकि इसे सरकारी रिकॉर्ड में मस्जिद बताया गया है जिसे सही कर वापिस मंदिर करने की भी मांग की जा रही है।

भाजपा विधायक ने दी धमकी

भाजपा विधायक मुकेश टंडन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर बीजा मंडल का ताला खुलवाने और यहां पर पूजा करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने पूरे स्थान का दोबारा सर्वे कराने की भी मांग करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि यहां पूजा भी होगी और दंगल भी होगा।

मुस्लिमों ने विवाद से झाड़ा पल्ला

पूरे मामले को लेकर मुस्लिम समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रवेश अहमद ने कहा है कि सन 1965-66 के पूर्व तक ईद के मौके पर मुस्लिम विजय मंडल में नमाज अदा किया करते थे। उसके बाद स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मुस्लिम और हिंदू समाज ने एकत्रित होकर एक समझौता किया।

समझौते के बाद मुस्लिमों को मुस्लिम समाज को ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह बना कर दे दी गई। अहमद ने कहा कि वर्तमान में मुस्लिम समाज का वीजा मंडल से कोई लेन देन नहीं है। मामले को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

Vijay Surya Temple: विजय सूर्य मंदिर को ASI ने बताया मस्जिद, विधायक और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

Paris Olympics 2024 Day 11: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, ओलंपिक गोल्ड मेडल‍िस्ट को हरा किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :

.