मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha Bio Diesel Fraud: व्यापारियों से 16 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले बायो डीजल कंपनी का मैनेजर मुंबई से हुआ गिरफ्तार

Vidisha Bio Diesel Fraud: विदिशा। जिले के लटेरी से व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी का आरोप हॉर्स पंच प्राइवेट कंपनी पर लगा है। फरियादी नीरज अग्रवाल साल 2020 से मुंबई की कंपनी के साथ...
09:38 PM Aug 04, 2024 IST | MP First

Vidisha Bio Diesel Fraud: विदिशा। जिले के लटेरी से व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी का आरोप हॉर्स पंच प्राइवेट कंपनी पर लगा है। फरियादी नीरज अग्रवाल साल 2020 से मुंबई की कंपनी के साथ जुड़कर काम कर रहे थे, जो कि बायो डीजल से संबंधित है। इसके अलावा नीरज से अन्य 12 व्यापारी भी जुड़े हुए थे, जो सब डीलर के तौर पर काम कर रहे थे। इन सभी का लाखों रुपए फंसा हुआ है।

मैनेजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप:

दरअसल, मुंबई के अनिल तिवारी हॉर्स पंच प्राइवेट लिमिटेड में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। लटेरी क्षेत्र से नीरज अग्रवाल साल 2020 से बायो डीजल का व्यापार स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे हैं। इसमें अन्य स्थानीय 12 व्यापारी भी सब डीलर के तौर पर कार्य कर रहे थे। फरियादी नीरज अग्रवाल ने हॉर्स पंच प्राइवेट लिमिटेड को बायो डीजल का टैंकर भेजने के लिए पेमेंट किया था। उन्होंने टैंकर भेजने से पहले 16 लाख 76 हजार 300 रूपए जमा करा दिए थे। इसके बाद कंपनी ने अमानक बायो डीजल टैंकर भेज दिया। जिसे पीड़ित नीरज अग्रवाल द्वारा सही मानकों पर खरा नहीं होने से वापस कर दिया गया। इसके बाद मैनेजर अनिल तिवारी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नेहा तिवारी ने वापस बायो डीजल टैंकर नहीं भेजा। इसके अलावा दोनों ने उस राशि का निजी इस्तेमाल कर लिया, जो डीलर ने उन्हें भेजे थे।

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार:

फरियादी द्वारा पहले से ही रूपए जमा किए जाने के बाद भी न तो आरोपियों ने दोबारा डीजल भेजा और न ही उनके रूपए वापस किए। इसके लिए अब पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। जिन लोगों का पैसा फंसा हुआ है उनमें सूरज गुर्जर, हामिद जिलानी, वीरेंद्र मीना, महेंद्र मीना, जगमोहन शर्मा, जगदीश धाकड़, रामस्वरूप शर्मा, जितेंद्र धाकड, चैनसिंह रघुवंशी, कुंवरसिंह भविष्य, हेमंत किरार, सुनील धाकड़ शामिल हैं।

पुलिस टीम मुंबई के लिए रवाना:

मामले में एसपी दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे और अनुविभागीय अधिकारी अजय मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें आरोपी अनिल तिवारी और उनकी पत्नी नेहा तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को मुंबई भेजा गया, जहां से आरोपी अनिल तिवारी को गिरफ्तार कर मुंबई न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद पुलिस ने लटेरी न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और वैधानिक कार्रवाई के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: बदमाशों ने थाने के अंदर बनाई रील और कर दी वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Indore Crime News: 5 साल की बच्ची की गवाही से खुला हत्या का राज़, मृतक की बेटी बोली- ताऊ ने पापा को मारी थी गोली

Tags :
Anil TiwariBiodiesel businessFraud With businessmenHorse Punch Private LimitedIAS Deepak ShuklaLateri NewsManaging Director Neha TiwariMP newsMP News in HindiMP police actionneeraj agarwalScam NewsTrending NewsVidisha Bio Diesel FraudVidisha CrimeVidisha newsvidisha news in hindiViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article