Vidisha City News: हॉस्पिटल स्टाफ की लापरवाही के चलते फर्श पर ही हुआ प्रसव, फिर भी आधे घंटे तक एडमिट नहीं किया
Vidisha City News: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्टाफ की अनदेखी के चलते एक दलित गर्भवती महिला का अस्पताल के बाहर जमीन पर ही प्रसव हो गया। प्रसव के बाद भी स्टाफ ने कोई तत्परता नहीं दिखाई वरन आधे घंटे तक नवजात शिशु और माता बाहर फर्श पर ही पड़े रहे।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए परिजन स्वास्थ्य केंद्र लटेरी लेकर पहुंचे थे। वहां मौजूद स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला को एडमिट नहीं किया गया। ऐसे में अत्यधिक दर्द और स्टाफ की अनदेखी के चलते महिला का प्रसव हो गया। डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों करीब आधे घंटे तक बाहर ही पड़े रहे। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय महिलाओं ने कपड़े की एक दीवार बनाई और गर्भवती महिला की मदद की।
लगभग 30 मिनिट तक चले इस घटनाक्रम (Vidisha City News) के दौरान अस्पताल की नर्स बाहर खड़ी रही लेकिन किसी ने मदद नही की। स्थानीय लोगों और मीडिया के हस्तक्षेप के बाद महिला को पैदल ही अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था। बाद में किसी तरह स्ट्रेचर की मदद से उक्त महिला को अंदर ले जाकर उपचार दिया गया
परिजनों से स्टाफ ने कहा, ब्लेड ले आओ
प्रसव के बाद भी स्टाफ का दिल नहीं पसीजा और परिजनों द्वारा सहायता मांगे जाने पर उनसे ब्लेड लाने के लिए कहा। जब परिजन बाजार से ब्लेड लेकर आए तब जाकर बच्चे की नाल काटी गई। इस पूरी घटना के दौरान वहां मौजूद स्टाफ घटना देखता रहा लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। अस्पताल में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों मे काफी नाराजगी है। लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की।
यह भी पढ़ें: