Vidisha City News: शिक्षा के मंदिर में मसाज! प्रभारी प्राचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Vidisha City News: विदिशा। इन दिनों विदिशा के एक शासकीय मॉडल स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल प्राचार्या खुशबू मंदोरिया एक महिला सफाई कर्मी से अपने पैर दबवा रही है। पहले से कई विवादों में घिरी हुई स्कूल प्रिंसिपल मंदोरिया ने इस वीडियो (Vidisha City News) में खुद के होने की बात स्वीकारते हुए इसका स्पष्टीकरण भी दिया है। आप भी इस वीडियो को यहां देख सकते हैं, हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नही करते हैं।
#Vidisha :- शिक्षा के मंदिर में मसाज! प्रभारी प्राचार्य का वीडियो वायरल
विदिशा जिले के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। स्कूल की प्रभारी प्राचार्य खुशबू मंदोरिया महिला प्यून से मसाज करवाते हुए नजर आ रही हैं। पद संभाले के बाद से विवादों में रही हैं स्कूल की… pic.twitter.com/7RYc4t35eW
— MP First (@MPfirstofficial) September 15, 2024
प्रिंसिपल ने बताया, पैर में चोट की दवा लगा रही थी बाई
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लटेरी शासकीय मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल खुशबू मंदोरिया स्कूल परिसर के प्रिंसिपल रूम में सोफे पर बैठकर स्कूल की सफाईकर्मी से अपने पैर दबवा रही है। वीडियो को लेकर जब खुशबू मंदोरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो में वही है। उन्होंने कहा कि मैं टॉयलेट मे फिसलकर गिर गई थी। इस वजह से मेरे पैर में मोच आ गई थी। उसी को सही करने के लिए बाई दवा लगा रही थी।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए गठित की टीम
इस पूरे मामले पर बोलते हुए लटेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि वीडियो सामने आया है। इस मामले में टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशबू मंदोरिया ने लटेरी के मॉडल स्कूल का हाल ही में प्रभारी पद का चार्ज संभाला है। परन्तु चार्ज संभालने के बाद से वह लगातार विवादों में चल रही है।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Alert: एमपी में 15 सितंबर से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी