मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha Crime News: DJ बजाने को लेकर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, 8 घायल

Vidisha Crime News: विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा के शमशाबाद थाना क्षेत्र में बरखेड़ा जागीर गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने एवं लाठी डंडे चलने का मामला सामने आया है। झड़प में आठ व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें...
05:42 PM Aug 13, 2024 IST | MP First

Vidisha Crime News: विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा के शमशाबाद थाना क्षेत्र में बरखेड़ा जागीर गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने एवं लाठी डंडे चलने का मामला सामने आया है। झड़प में आठ व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना (Vidisha Crime News) सोमवार रात की बताई जा रही है।

झड़प कर रहे दोनों पक्षों ने अलग-अलग दर्ज कराई FIR

झड़प कर रहे दोनों पक्षों ने इस संबंध में थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक पक्ष का कहना है कि उनके घर पर कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में गांव के ही एक सपेरा परिार के कुछ लोग अभद्र व्यवहार कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने वहां मौजूद परिजनों पर हमला कर दिया, उनके हमले में आठ लोग घायल हो गए।

DJ को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि डीजे बजाने और डांस करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। दूसरे पक्ष ने भी इस संबंध में रिपोर्ट लिखाई है लेकिन उनका बयान सामने नहीं आ पाया है। घटना में दोनों ही गुटों ने लाठी-डंडों व अन्य हथियारों का प्रयोग किया जिसके चलते लोग घायल हुए।

गांव में तैनात किया पुलिस बल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बयान ले लिए गए हैं। बयानों के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों से चार-चार लोग घायल हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम पुलिस टीम रवाना कर दी गई है, साथ ही गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Witchcraft Murder Case: जादू-टोना के शक में की थी महिला की हत्या, आरोपी को उम्रकैद की सजा दिलाकर पत्नि को दिलाया न्याय

Indore Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Agar Malwa Crime News: चिकन को लेकर बड़ा बवाल, दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से हमला, फिर ग्रामीणों ने मचाया उत्पात

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsvidisha crime newsvidisha marpeet caseVidisha newsvidisha news in hindiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article