Vidisha Crime News: परिवार से आजादी के लिए दूसरी लड़की को धकेला मौत के मुंह में, हुई गिरफ्तार
Vidisha Crime News: विदिशा। आज विदिशा पुलिस की ओर से एसपी दीपक शुक्ला ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस की। कांफ्रेंस में 10 जून को तलैया मोहल्ला निवासी गुनगुन उर्फ नेहा रजक को मरणासन्न हालत में छोड़कर भागी उसकी सहेली मुस्कान राजपूत को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई।
परिवार से अलग रहने और पहचान बदलने के लिए की थी साजिश
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को मुस्कान ने गुनगुन को रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल कर छोड़ दिया था ताकि वह किसी ट्रेन की चपेट में आ सके और उसकी मौत हो जाए। इतना ही नहीं, मुस्कान ने अपना बैग, अपना सुसाइड नोट और परिवार का मोबाइल नंबर भी घायल गुनगुन के पास छोड़ दिया और वहां से बात कर गायब हो गई।
साजिश में दोस्त भी था शामिल
इस पूरे प्लान में मुस्कान के साथ एक और खिलाड़ी हरिओम भी था। मुस्कान के विदिशा से भागने के बाद अलग-अलग जगह पर रुकने और वहां हो रहे खर्च के लिए मदद हरिओम द्वारा ही की गई थी। हालांकि यह भी बताया गया कि जिस वक्त मुस्कान ने गुनगुन पर हमला किया था उस वक्त हरिओम घटनास्थल पर मौजूद नहीं था परन्तु प्लानिंग में उसके साथ था।
शुरुआती पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस (Vidisha Crime News) ने बताया कि मुस्कान 25 मई को भी घर से भागी थी लेकिन 28-29 तारीख को वह खुद-ब-खुद वापस आ गई थी। अपने परिवार से दूर रहने और खुद के नाम को खत्म करने के लिए बेकसूर गुनगुन रजक को अपना मोहरा बनाया।
पुलिस ने सिर पर रखा था ₹10000 का इनाम
लेकिन गुनगुन बच गई और मुस्कान लंबे समय तक दिल्ली, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार एवं अन्य जगहों पर घूमती रही। उसकी तलाश में विदिशा पुलिस भी घूमती रही। आखिरकार उसे रविवार को बीना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: थाना प्रभारी ने कहा, "मुझे गोली मार दो या मेरा ट्रांसफर कर दो" वीडियो हुआ वायरल
Heavy Rain Alert in MP: आज फिर प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट